AppsAshok NagarBhindBiharBurhanpurElection NewsGadgetGwaliorHOMEJOBSKATNIMADHYAPRADESHMaharastraMobileRajsthanRewaSehoreStartupTechUmariyaWest Bengal Assembly ElectionsWorldजॉबरहस्य रोमांचसागर

यातायात हाईवे सुरक्षा चौकी जुहला बाईपास द्वारा की गयी सड़क दुर्घटना में घायलों की सहायता

कटनी। पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के द्वारा सड़क दुर्घटनाओ में घायलों को तत्काल सहायता प्रदाय करने के उद्देश्य से यातायात हाईवे सुरक्षा चौकी जुहला बाईपास में यातायात पुलिस बल की पदस्थापना की गयी है। श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय डॉ संतोष डेहरीया एवं नगर पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमति ख्याति मिश्रा के मार्गदर्शन में नेशनल हाईवे पर होने वाली सड़क दुर्घटनाओं में घायलों की सहायता हेतु हाईवे सुरक्षा चौकी के स्टाफ द्वारा लगातार कार्य किया जा रहा है।

आज शाम 04 बजे राहगीर द्वारा सुर्खी पौड़ी मोड़ पर मोटर साइकिल के एक्सीडेंट की सूचना जुहला बाईपास यातायात चौकी में दी गयी सूचना प्राप्त होते ही चौकी से सउनि राजेश कोरी, आरक्षक अंकित आर्मो एवं घनश्याम निषाद ने तत्काल घटनास्थल पहुँच कर घायलों को ईलाज हेतु जिला अस्पताल रवाना किया।

कटनी से बडवारा की ओर जा रही मोटरसाइकल अनियंत्रित होकर सड़क से उतर झाड़ियों में गिर गयी जिसमे संतोष कोल पिता भूरा कोल एवं राजकुमार कोल पिता फूलन कोल निवासी बनहरा को सर हाथ व पैर में चोट जिन्हें यातायात चौकी के स्टाफ द्वारा ईलाज हेतु अस्पताल भेजा गया एवं मोटर साइकल को चौकी में सुरक्षित खड़ा कराया गया।

Related Articles

Back to top button