Asteroid to come dangerously close to Earth today: आज पृथ्वी के करीब से गुजरेगा एक बड़ा क्षुद्रग्रह, एक सप्ताह में धरती के नजदीक आएंगे 4 एस्टरॉयड

Asteroid to come dangerously close to Earth today आज पृथ्वी के करीब से गुजरेगा एक बड़ा क्षुद्रग्रह, एक सप्ताह में धरती के नजदीक आएंगे 4 एस्टरॉयड

Asteroid to come dangerously close to Earth today पृथ्वी के करीब से रविवार को एक विशाल एस्टेरॉयड (क्षुद्रग्रह) गुजरेगा। यह ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ से भी लगभग 210 मीटर बड़ा है। नासा की प्रयोगशाला (जेपीएल) के अनुसार, ‘2005 आरएक्स3’ नामक एस्टेरॉयड 62,820 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हमारे ग्रह की ओर बढ़ रहा है। स्पेस एजेंसी के मुताबिक, यह एस्टेरॉयड करीब 17 साल (2005 में) पहले पृथ्वी के करीब से गुजरा था। तब से लेकर अब तक नासा की जेट प्रोपल्जन लैबोरेटरी इस पर नजर बनाए हुए है।

गुजर चुके हैं दो एस्टेरॉयड Asteroid to come dangerously close to Earth today

नासा का कहना है कि 7335 (1989 JA) धरती के करीब से गुजरने वाला सबसे बड़ा एस्टेरॉयड है। वैज्ञानिकों ने अनुमान जताया है कि इसकी रफ्तार 76,000 किमी प्रति घंटे है। 27 मई 2022 के बाद अब यह 23 जून 2055 से पहले धरती के पास नहीं आएगा।

यह एस्टेरॉयड 29,000 से ज्यादा नियर अर्थ ऑब्जेक्ट्स (NEO) में शामिल है जिन्हें नासा हर साल ट्रैक करता है। नासा का कहना है कि इस तरह के खगोलीय ऑब्जेक्ट धरती की कक्षा से करीब 4,800,000 किमी के अंदर आते हैं जिनमें अधिकतर आकार में बहुत छोटे होते हैं। नासा ने बताया है कि 7335 (1989 JA) 99 फीसदी नियर अर्थ ऑब्जेक्ट्स से बड़ा है।

Exit mobile version