Asteroids मंगल और बृहस्पति ग्रह के बीच हिमालय से 25 गुना बड़ा एस्टेरॉयड, खगोल वैज्ञानिक हैरान

Asteroidsखगोल वैज्ञानिक एक ऐसे एस्टेराइड को लेकर हैरान हैं, जो मंगल ग्रह और बृहस्पति ग्रह के बीच चक्कर लगा रहा है।

Asteroids 25 times larger than Himalayas यूं तो खगोलीय घटना पुरातन काल से इंसानों के लिए जिज्ञासा और रहस्य से भरी रही है, लेकिन आधुनिक विज्ञान की सहायता से की जा रही रिसर्च के कारण अब नए नए खुलासे हो रहे हैं। इन खगोल वैज्ञानिक एक ऐसे एस्टेराइड को लेकर हैरान हैं, जो मंगल ग्रह और बृहस्पति ग्रह के बीच चक्कर लगा रहा है। वैसे तो इस एस्टेडाइ की खोज आज से करीब 150 साल पहले कर ली गई थी, लेकिन इस एस्टेरॉइड की अदुभुत संरचना को लेकर अब वैज्ञानिक भी हैरान है। मंगल और बृहस्पति ग्रह के बीच में माउंट एवरेस्ट से 25 गुना एक बड़ा धातु का एस्टेरॉयड चक्कर लगा रहा है। अमेरिकी स्पेस एजेंसी NASA ने अब इस एस्टेरॉइड पर शोध के लिए अपना एक स्पेसक्रफ्ट भेजा है। ऐसा माना जा रहा है कि इससे मिलने वाली जानकारी के आधार सौरमंडल (Solar System) के निर्माण को लेकर हमारी बदल सकती है। जनवरी 2026 में Psyche नाम के इस एस्टेरॉयड पर NASA का स्पेसक्राप्ट पहुंचेगा। गौरतलब है कि एस्टेरॉयड को Psyche नाम आत्मा की ग्रीक देवी (Greek goddess of the soul) के नाम पर रखा गया है।

1852 में गैस्पारिस ने थी इस एस्टेरॉइड की खोज

गौरतलब है कि Psyche एस्टेरॉयड की खोज 17 मार्च 1852 को इटली के खगोल वैज्ञानिक एनीबेल डी गैस्पारिस (Annibale de Gasparis) ने की थी। यह मंगल और बृहस्पति के बीच मौजूद एस्टेरॉयड बेल्ट में एक विशालकाय धातु पिंड है। खगोल वैज्ञानिकों को भी लगता है कि एस्टेरॉयड बेल्ट में स्थित लाखों एस्टेरॉयड्स में फैले सभी मास का लगभग 1 प्रतिशत सिर्फ Psyche एस्टेरॉयड में शामिल है। ऐसे में वैज्ञानिक भी इस एस्टेरॉयड की संरचना को लेकर वैज्ञानिक खासा उत्साहित हैं।

Psyche एस्टेरॉयड का व्यास 230 किमी है और एक आलू की तरह है

 

 

– Psyche का घनत्व इतना अधिक है कि ऐसा लगता है कि ये 100 फीसदी शुद्ध धातु से बना हुआ है।

 

 

– खगोल वैज्ञानिकों ने Psyche की चट्टानी खनिजों का पता लगाने की कोशिश की तो उन्हें ऐसा कुछ नहीं मिला, जिसकी वे तलाश कर रहे थे।

 

 

 

– Psyche को लेकर शोध किया जाए तो पृथ्वी समेत सौरमंडल में मौजूद अन्य ग्रहों की दुर्लभ जानकारी इस एस्टेरॉयड से मिल सकती है।

नासा का स्पेसक्रॉफ्ट करेगा ये शोध

 

 

NASA का Psyche मिशन यही पता करना चाहता है कि इस एस्टेरॉइड का धरती की उत्पत्ति से भी कोई संबंध है या नहीं। इसमें मौजूद धातु सिर्फ पृथ्वी, मंगल और सौरमंडल के अन्य चट्टानी ग्रहों के बीचो-बीच मिलती है। गौरतलब है कि हर ग्रह का एक धातु वाला कोर होता है, जिसके ऊपर मेंटल की कई परत होती है और फिर एक पथरीली क्रस्ट होती है। आमतौर पर कोर लोहे और निकेल का बना होता है, जबकि मेंटल खनिज की बनी होती है. वहीं, क्रस्ट मुख्य रूप से बेसाल्ट से बना होता है। ऐसे शोधकर्ता यह जानना चाहते हैं कि क्या कभी Psyche एक पूरा ग्रह रहा होगा, जो वक्त के साथ तबाह हो गया।

Exit mobile version