HOMEMADHYAPRADESH

Atithi Teacher तकनीकी शिक्षा से संबंधित अतिथि विद्वानों का वेतन बढ़ा, इनको होगा फायदा

Atithi Teacher तकनीकी शिक्षा से संबंधित अतिथि विद्वानों का वेतन बढ़ा, इनको होगा फायदा

Atithi Teacher विगत लम्बे समय से तकनीकी शिक्षा से सम्बंधित अतिथि विद्वानों ने वेतन बढ़ाने को लेकर शिवराज सरकार से गुहार लगाई थी। आज ऐसे अतिथि विद्वानों को बड़ी राहत मिली है।  MP तकनीकी शिक्षा से संबंधित अतिथि विद्वानों का वेतन बढ़ा दिया गया है।

आपको बता दें कि पिछले 15 सालों से अतिथि विद्वान वेतन वृद्धि की मांग कर रहे थे। शिवराज सिंह चौहान सरकार की कैबिनेट मीटिंग में वेतन वृद्धि को मंजूरी दे दी गई। अब अतिथि विद्वान का न्यूनतम वेतन 30000 प्रतिमाह रहेगा। इससे पहले अधिकतम वेतन 22000 था।

इस सम्बंध में मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने फेसबुक पर पोस्ट किया जिसमें लिखा है

स्वशासी इंजीनियरिंग महाविद्यालय एवं स्वशासी शासकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में अतिथि व्याख्याताओं को अधिकतम रु 30000 मासिक मानदेय सत्र 22 -23 से दिए जाने का कैबिनेट में निर्णय।

नई व्यवस्था के लागु होते ही,वर्ष 2004-05 से चली आ रही अतिथि व्याख्याता आमंत्रित किए जाने की व्यवस्था समाप्त होगी।

अतिथि व्याख्याता आमंत्रण की नवीन व्यवस्था शिक्षक-विद्यार्थी अनुपात NBA अक्रिडिटेशन के लिए मान्य होगा ।अनुभवी और उत्कृष्ट शिक्षक विभाग को उपलब्ध होंगे।
गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के लिए मेरी पहल को मंत्रिपरिषद में अनुमोदन के लिए, मा. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी का आभार।

https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=477563563732740&id=100044373011792

बताया गया कि 5 ऑटोनोमस इंजीनियरिंग कॉलेज एवं 67 ऑटोनोमस शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के करीब 700 से ज्यादा अतिथि विद्वानों को फायदा फायदा होगा।

Related Articles

Back to top button