auto stunt in bhopal भोपाल में ऑटो स्टंट पर पुलिस ने लिया संज्ञान, होगी कार्रवाई, देखें Video
auto stunt in bhopal भोपाल में ऑटो स्टंट पर पुलिस ने लिया संज्ञान, होगी कार्रवाई, देखें Video
auto stunt in bhopal सोशल मीडिया पर दो ई-रिक्शा चालकों द्वारा स्टंट किए जाने का वीडियो लगातार वायरल हो रहा है। इस वीडियों में भोपाल के वीआईपी मार्ग पर दो ई-रिक्शा चालकों द्वारा खतरनाक स्टंट किया जा रहा था। लेकिन अब इस मामले में सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी लगने पर भोपाल ट्रैफिक पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए कार्रवाई करने की बात कही है।
auto stunt in bhopal pic.twitter.com/BbM20oB1Jf
— News24you (@news24you) October 29, 2022
बताया जा रहा है कि ई-रिक्शा से स्टंट करने वाले इन ड्राईवरों को भोपाल ट्रैफिक पुलिस ढूंढने में लगी हुई है। आरोपियों के बारे में जानकारी लगते ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
वहीं इस मामले में भोपाल ट्रैफिक डीसीपी ने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से मामला संज्ञान में आया है। टाइमिंग और डेट के माध्यम से आरोपी ई-रिक्शा चालकों की तलाश की जा रही है। यह मामला मोटर व्हीकल एक्ट के उल्लंघन का मामला है।