HOMEKATNIMADHYAPRADESH

बधाई उत्सव समिति द्वारा पितृ मोक्ष अमावस्या पर 5100 दीपों से पूर्वजों को दी श्रद्धांजलि

कटनी। बधाई उत्सव कमेटी द्वारा कल मुक्तिधाम परिसर में पित्र मोक्ष अमावस्या के पर्व में 5100 दीप प्रज्वलन करके अपने पूर्वजों को याद किया गया एवं उनका आशीर्वाद ग्रहण किया गया जिसमें सहयोगी संस्था श्री बजरंग बाल रामायण समाज कटनी द्वारा वाणी सेवा, मुक्तिधाम विकास समिति एवं प्रजापिता ब्रह्माकुमारी और राजयोग केंद्र की संचालिका लक्ष्मी दीदी एवं सभी बहने, कटनी टेंट एंड लाइट संगठन एवं कमेटी के सभी सदस्य, पदाधिकारी मौजूद रहे एवं कटनी शहर की विभिन्न संस्थाओं के द्वारा सहयोग मिला।

श्री बधाई उत्सव कमेटी के संयोजक श्री प्रेम प्रकाश जी दीक्षित एवं श्री संजीव चौदहा अध्यक्ष अभिषेक पुरवार सचिव रविंद्र चौदहा कोषाध्यक्ष संतोष पांडे एवं कमेटी के युवा कर्मठ टीम आतिश खमपरिया अभिषेक बर्मन पप्पू गर्ग मयंक सोनी कृष्ण सेठिया राहुल सुहाने कृष्णा सोनी मोहित बहरे संदीप पांडे शिवम पहारिया मयूर खंडेलवाल विशेष अशोक नगरिया जिनके द्वारा दीप सजावट की गई संरक्षक सदस्य सर्वश्री राजू खंडेलवाल, बिहारी लाल सोनी, ओमप्रकाश टुडहा, विपुल कोटक, गनेश मोर, नरेंद्र खंताल, दीपक टंडन सोनी (जिला अध्यक्ष) राजू पोद्दार (पूर्व विधायक), ,अजय सरावगी, संजू नाकरा अन्य सदस्य सर्वश्री श्री – उमेंद्र ओमी भईया ( पार्षद ) अवकाश जायसवाल (पार्षद) श्याम निषाद , संजय चौदहा, (बेबू )रौनक खंडेलवाल टीनू सचदेवा, ललित सोनी प्रदीप द्विवेदी हजारीलाल नौगरिया, उमाशंकर सुहाने, ईश्वर दास पुरवार, संदीप पुरवार, संजू खंडेलवाल राजू शर्मा कुलभूषण पुरवार, अशोक सेठिया, अरजीत खरे, मंजू शर्मा, रोशनी जायसवाल अन्य सहयोगी संस्थाएं श्री बजरंग बाल रामायण श्री कटनी ब्लड डोनर एंड वेलफेयर सोसाइटी, श्री महाकाल सरकार समिति, श्री पुरवार मंडल, श्री ब्राह्मण समाज, श्री गहोई समाज सर्वशक्ति विमेंस पावर ग्रुप एवं शहर की धर्म प्रेमी जनता एवं विभिन्न संस्थाओं द्वारा इस कार्यक्रम को सफल बनाया गया।

कार्यक्रम के अंत में कटनी शहर के प्रतिनिधि आदरणीय सर्व श्री राजू पोद्दार, दीपक टंडन सोनी, अजय सरावगी, राजयोग केंद्र की संचालिका लक्ष्मी दीदी द्वारा पितृ मोक्ष अमावस्या के बारे में एवं इसकी महत्वता के बारे में बताया गया और कमेटी के अध्यक्ष अभिषेक पुरवार द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।

Related Articles

Back to top button