Bahoriband: वीरांगना रानी दुर्गावती शासकीय महाविद्यालय बहोरीबंद में विद्यार्थियों को दिया जैविक खेती प्रबंधन का प्रशिक्षण
Bahoriband: वीरांगना रानी दुर्गावती शासकीय महाविद्यालय बहोरीबंद में विद्यार्थियों को दिया जैविक खेती प्रबंधन का प्रशिक्षण
Bahoriband वीरांगना रानी दुर्गावती शासकीय महाविद्यालय बहोरीबंद में विद्यार्थियों को दिया जैविक खेती प्रबंधन का प्रशिक्षण वीरांगना रानी दुर्गावती शासकीय महाविद्यालय बहोरीबंद में विद्यार्थियों को मध्यप्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग द्वारा व्यावसायिक शिक्षा के अंतर्गत स्वरोजगार आत्मनिर्भर एवं स्वावलंबन के लिए स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन योजना के तहत प्राचार्य डॉ इंद्र कुमार पटेल के मार्गदर्शन एवं प्रशिक्षण समन्वयक विवेक चौबे एवं मंजू द्विवेदी के सहयोग से जैविक कृषि विशेषज्ञ रामसुख दुबे द्वारा जैविक खेती का प्रशिक्षण दिया जा रहा है
इसी क्रम में विद्यार्थियों को आच्छादन के अंतर्गत भूमि की उर्वरा शक्ति सजीव ता एवं नमी संरक्षण के लिए आच्छादन आवश्यक है इसके लिए मृदा आच्छादन कास्ट आच्छादन एवं सजीव आच्छादन की जानकारी दी गई।
आच्छादन के लिए पत्तियां घास की कतरन पीट मॉस लकड़ी के टुकड़े पेड़ों की छाल की कतरन तथा स्ट्रा मल्च पाइन स्ट्रा कार्ड बोर्ड। अखबार रबर एवं प्लास्टिक के उपयोग की तकनीकी जानकारी दी गई। विभिन्न पोषक तत्वों के कार्य एवं एकीकृत पादप पोषक तत्व प्रबंधन की आवश्यकता उद्देश्य तथा इसके अंतर्गत जैव उर्वरक फसल अवशेष जैविक खाद जीवाणु खाद हरी खाद शीघ्र खाद आदि के उपयोग की तकनीकी जानकारी का प्रशिक्षण दिया गया।