मार्केट में अपना नया रूप लेके पेश हुई Bajaj Platina 110 बाइक बवाल फीचर्स और पावरफुल इंजन

मार्केट में अपना नया रूप लेके पेश हुई Bajaj Platina 110 बाइक बवाल फीचर्स और पावरफुल इंजन

मार्केट में अपना नया रूप लेके पेश हुई Bajaj Platina 110 बाइक बवाल फीचर्स और पावरफुल इंजन Bajaj कंपनी ने भारतीय बाजार में अलग-अलग नाम बताया जा रहा।अब ये कंपनी अपनी आम bike को लेकर लग्जरी और स्पोर्टी लुक वाली बाइक्स के लिए अधिक जानी पहचानी जाती। Bajaj की हर एक bike को लोग काफी पसंद करते दिखाई दे रहे।टकाटक फीचर्स के साथ मिलेंगे बेस्ट माइलेज Bajaj Platina 110 की धाकड़ बाइक में।

Bajaj Platina 110 bike engine and mileage

Bajaj Platina 110 bike में आपको 110 cc का 4-स्ट्रोक सिंगल-सिलेंडर engine भी दिया जायेगा। ये bike के engine 8.4 बीएचपी की पावर और 9.81 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सफल होगी। साथ ही आपको 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का सपोर्ट करेगा।

यह भी पढ़े:-  New Hero Passion Pro के बढ़िया डिजाइन पावरफुल इंजन और टॉप फीचर्स से करेगी मार्केट पर कब्ज़ा

बजाज प्लेटिना 110 एबीएस इंडिया की पहली 115.45 cc बाइक है, जो एबीएस टेक्नोलॉजी के साथ आती है और आपकी राइड को और भी स्टेबल बनाती है। इस बाइक के आगे की तरफ 240 mm डिस्क सिंगल चैनल एबीएस के साथ और पीछे की तरफ 110 mm CBS टेक्नोलॉजी के साथ ड्रम ब्रेक है जो इसे और भी पावरफुल बनाती है।

मार्केट में अपना नया रूप लेके पेश हुई Bajaj Platina 110 बाइक बवाल फीचर्स और पावरफुल इंजन

नई प्लेटिना 110 एबीएस के लॉन्च के मौके पर कंपनी के मोटरसाइकिल डिविजन के प्रेजिडेंट सारंग कनाडे ने कहा कि भारत में दुनिया भर में सबसे ज्यादा सड़क दुर्घटनाएं होती हैं, जिनमें से 45 फीसदी दुर्घटनाएं दो पहिया वाहन से होती हैं। भारतीय उपभोक्ता के बारे में हमारी समझ बताती है कि कम्यूटर सवारों को अक्सर पैनिक ब्रेकिंग स्थिति का सामना करना पड़ता है। नई प्लेटिना 110 एबीएस के साथ, हम अचानक आने वाली स्थितियों में भी सवारों को पूरा नियंत्रण देना चाहते हैं। हमें विश्वास है कि दो पहिया सवार जो कठिन राइडिंग परिस्थितियों का सामना करते हैं, वे अपने और अपने प्रियजनों को सर्वश्रेष्ठ ब्रेकिंग तकनीक के साथ सुरक्षित रखने के लिए प्लेटिना 110 एबीएस को खरीदने पर विचार करेंगे

Bajaj Platina 110 bike price

बाइक के कीमत के बारे में बताया जाये तो जबरदस्त फीचर्स और शानदार माइलेज से लैस लेगी। ऐसे में Bajaj Platina 110 की शुरूआती कीमत 70,400 रुपये बताई जा रही।टकाटक फीचर्स के साथ मिलेंगे बेस्ट माइलेज Bajaj Platina 110 की धाकड़ बाइक में

यह भी पढ़े:-  Rajdoot 2024 के अपकमिंग बाइक मे मिलेंगे एक से एक फीचर्स और दमदार इंजन

Bajaj Platina 110 bike features

Bajaj Platina 110 बाइक के फीचर्स में आपको लॉन्ग क्विल्टेड सीट, चौड़ा पिलियन फुटरेस्ट, ट्यूबलैस टायर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, हैलोजन हेडलाइट, एलईडी डीआरएल्स, कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम, सिंगल चैनल एबीएस जैसे एडवांस फीचर्स मिलेंगे।

मार्केट में अपना नया रूप लेके पेश हुई Bajaj Platina 110 बाइक बवाल फीचर्स और पावरफुल इंजन

नई बाइक में क्या है ख़ास:

नई Platina 110 ABS के फ्रंट में कंपनी ने डुअल स्प्रिंग-लोडेड और पीछे की तरफ शॉक ऑब्जर्वर सस्पेंशन दिया है. कंपनी का दावा है कि ये सेग्मेंट में बेहतर परफॉर्मेंस के साथ ही आरामदेह सफर प्रदान करता है. इसके फ्रंट व्हील में डिस्क ब्रेक के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) मिलता है, वहीं पिछले पहिए में रेगुलर ड्रम ब्रेक दिया गया है. सिंगल चैनल एबीएस से लैस इस बाइक में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी मिलता है, जिसमें बाइक से जुड़ी तमाम जानकारियां प्रदर्शित होती हैं.

New Honda SP Shine 125 धड़ा धड़ मार्केट मे बिक रही है Honda की ये बाइक जाने क्या है खाश बात

Exit mobile version