Automobile

Yamaha R15 का पत्ता कट करने आ गई Bajaj Pulsar NS160 की बेहतरीन बाइक जाने क्या है कीमत और बेहतरीन लुक 

Yamaha R15 का पत्ता कट करने आ गई Bajaj Pulsar NS160 की बेहतरीन बाइक जाने क्या है कीमत और बेहतरीन लुक 

Yamaha R15 का पत्ता कट करने आ गई New Bajaj Pulsar  NS160 की बेहतरीन बाइक जाने क्या है कीमत और बेहतरीन लुक भारत की प्रमुख दो पहिया वाहन निर्माता बजाज ऑटो की ओर से 150-160 सीसी सेगमेंट में पल्सर एनएस160 को ऑफर किया जाता है। हम इस खबर में आपको बता रहे हैं कि कंपनी की यह बाइक किन खूबियों के साथ आती है, कितनी क्षमता का इंजन इसमें दिया गया है और जिस कीमत पर इसे खरीदा जा सकता है, क्या उतनी कीमत में एनएस160 को खरीदना फायदे का सौदा साबित होगा।

नई बजाज पल्सर NS160 में सिंगल-सिलेंडर, ऑयल-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड 160.3cc इंजन दिया गया है. यह इंजन 16.9 bhp का पावर और 14.6 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. वही दूसरी ओर नई बजाज पल्सर N160 में पल्सर NS160 के मुकाबले थोड़ा बड़ा इंजन मिलता है. इसमें सिंगल-सिलेंडर, ऑयल-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड 164.82cc इंजन दिया गया है जो 15.7 bhp का पावर और 14.65 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. पल्सर सीरीज की दोनों लेटेस्ट बािक के इंजन के साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स जोड़ा गया है.

यह भी पढ़े:-Xuv 700 का मार्केट ढीला करने आ गई New Toyota Innova 2024 टॉप मॉडल कार देखे इसके लेटेस्ट अपडेट

दोनों बाइक्स के इंजन मैकेनिज़्म में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है, NS 160 में कंपनी ने पहले की तरह 160 सीसी का इंजन दिया है जो कि,17.03 बीएचपी की पावर और 14.6 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है. इसे 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. वहीं NS 200 में कंपनी ने 199 सीसी का सिंगल सिलिंडर इंजन दिया है जो कि 24.13 बीएचपी की पावर और 18.74 न्यूटर मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है.

Yamaha R15 का पत्ता कट करने आ गई Bajaj Pulsar NS160 की बेहतरीन बाइक जाने क्या है कीमत और बेहतरीन लुक

NS160 में कंपनी ने पहले की तरह 160cc का इंजन दिया है जो कि,17.03 BHP की पावर और 14.6 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। कंपनी ने मार्च 2023 में BS6 फेज-2 एमिशन नॉर्म्स के अनुसार इस इंजन को अपडेट किया था। इस मोटरसाइकिल में एनालॉग टैकोमीटर नहीं मिलेगा।

यह भी पढ़े:-मात्र एक बार करे खर्च और करे यह खेती पैसे गिनते थक जाओगे होंगा इतना मुनाफा

बाइक को परफॉर्मेंस बाइक के तौर पर बनाया गया है। एनएस160 में कंपनी ने 160.3 सीसी का ऑयल कूल्ड ट्विन स्पार्क फोर वॉल्व एफआई डीटीएस-आई इंजन दिया है। जिससे बाइक को 17.2 पीएस और 14.6 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। इंजन को ठंडा रखने के लिए कंपनी ने ऑयल कूल्ड तकनीक को इस बाइक में दिया है। इसके साथ ही फ्यूल इंजेक्शन तकनीक को भी बाइक में दिया जा रहा है जिससे एवरेज बढ़ता है।

यह भी पढ़े:-New Honda Activa मे हुए ये बड़े बड़े चेंज इतना खसमखास अपडेटिंग देख के आप भी हो जाएंगे हक्के बक्के

इस बाइक में 12 लीटर का पेट्रोल टैंक दिया गया है। कंपनी का दावा है कि इस बाइक को एक लीटर पेट्रोल में 45 से 47 किलोमीटर के बीच चलाया जा सकता है।डिजाइन के मामले में बजाज की दोनों नई पल्सर बाइक एक दूसरे से काफी अलग हैं. पल्सर N160 में नए-जनरेशन की डिज़ाइन देखने को मिलती है.वहीं बजाज पल्सर NS160 में स्ट्रीटफाइटर लुक देखने की मिलती है. NS160 में वुल्फ-आई की तरह हेडलैम्प है. वहीं NS160 में अभी भी एक हलोजन दी गई है. N160 में काफी शादनार LED लाइटिंग सिस्टम दी गई है. बजाज की नई पल्सर NS160 सिर्फ दो कलर- एबोनी ब्लैक (Ebony Black) और पर्ल मेटैलिक व्हाइट (Pearl Metallic White) में उपलब्ध है. कंपनी अपनी नई बजाज पल्सर N160 को कुल 4 कलर- कैरेबियन ब्लू (Caribbean Blue), रेसिंग रेड (Racing Red), टेक्नो ग्रे (Techno Grey) और ब्रुकलिन ब्लैक (Brooklyn Black) में उपलब्ध करा रही है.

Yamaha R15 का पत्ता कट करने आ गई Bajaj Pulsar NS160 की बेहतरीन बाइक जाने क्या है कीमत और बेहतरीन लुक

बजाज ऑटो ने दोनों बाइक्स में नया डिजिटल डिस्प्ले दिया है, इनके इंस्ट्रूमेंट कंसोल में स्पीडोमीटर, आरपीएम मीटर, ऑडोमीटर, फ्यूल लेवल और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स मिलते हैं. NS 160 और NS 200 में कंपनी ने स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ कॉल या मैसेज नोटिफिकेशन की भी सुविधा देती है. यानी कि बाइक चलाते समय आपको इनका अलर्ट मिलता है.

Related Articles

Back to top button