Bal Pitara App Anganbadi राष्ट्रीय पोषण माह के तहत शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में आंगनबाड़ी केंद्रों का शिलान्यास किया। इस मौके पर उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्रों के पर्यवेक्षण के लिए सहयोग एप व बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई के लिए बाल पिटारा एप भी लांच किए। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण विकास भवन कार्यालय में हुआ। जिसमें बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी डीके सिंह सहित बाल विकास परियोजना व क्षेत्रीय मुख्य सेविकाएं शामिल रहीं।
Bal Pitara App Anganbadi बाल पिटारा से ऑनलाइन पढ़ेंगे बच्चे
डीपीओ ने बताया कि बाल पिटारा एप के माध्यम से आंगनबाड़ी केंद्रों में पढ़ने वाले नन्हें-मुन्नें बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाया जाएगा। बच्चों को कविता, कहानी, भावगीत आदि के माध्यम से ज्ञानवर्धक बातें भी सिखायी जाएंगी। बाल पिटारा में कहानियां के जरिये उन्हें नैतिक शिक्षा भी दी जाएगी। सहयोग एप के जरिये आंगनबाड़ी की निगरानी भी होगी। अधिकारी निरीक्षण के दौरान एप के खुलते ही संबंधित आंगनबाड़ी केंद्र का समस्त डाटा देख सकेंगे।