Bandhavgarh National Park टाइगर रिजर्व से सटे गांव में बालक को मुंह मे दबाकर भागा बाघ, दर्दनाक मौत
Bandhavgarh National Park टाइगर रिजर्व से सटे गांव में बाघ बालक को मुंह मे दबाकर भागा, हुई दर्दनाक मौत
Bandhavgarh National Park बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व से सटे एक गांव से दर्दनाक घटना की खबर है जिसे सुनकर आप भी सिहर उठेंगे।बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व से सटे कई गांव ऐसे हैं जो अभी भी आबादी उनमें बसी हुई है। लोग आज भी निवास करते हैं और अपनी आजीविका का साधन भी उसी आसपास के क्षेत्र के माध्यम से निर्भर करते हैं।
लेकिन आज शाम एक ऐसा मामला सामने आया जो सबको हैरान कर देने वाला था। एक बाघ ने जंगल से निकलकर गांव की तरफ एक बालक के ऊपर हमला कर दिया। बालक को मुंह में दबाकर वह जंगल की तरफ भाग गया। गांव वाले उसके पीछे पड़े रहे लेकिन वह जब तक बाह के पास पहुंच पाते तब तक बाघ ने बालक का काम तमाम कर दिया था। मृतक का नाम मुकेश यादव है।
उमरिया जिले के पाली थाना अंतर्गत ग्राम खिचकिडी के पटपारिहा गांव का है जहा आज लगभग शाम 6:00 बजे एक 16 वर्षीय बालक मुकेश यादव पिता गुल्ली चंद यादव निवासी पटपारिहा को बाघ ने अपने मुंह में दबाकर ले गया। जहा उस बच्चे की मौके पर मौत हो गई। गांव वालों को पता चलते ही गांव में हड़कंप मच गया।
सूचना लगते ही घुनघुटी पुलिस और वन अमला मौके पर पहुंचा,आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है। साथ ही चौकी प्रभारी घुनघुटी शैलेन्द्र चतुर्बेदी ने जानकारी देते हुए बताया है कि बाघ के हमले से 16 वर्षीय बालक की मौत हो गई है।