Bandra special train accident Jabalpur बीकानेर एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त होने को अभी लोग भूले ही नहीं थे कि जबलपुर में शंटिंग के दौरान एक और ट्रेन बेपटरी हो गई। बांद्रा स्पेशल ट्रेन के कोच शंटिंग के दौरान शुक्रवार शाम पटरी से उतर गए।
जानकारी के अनुसार बांद्रा स्पेशल ट्रेन के खाली कोचों को कोचिंग डिपो से मुख्य रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म 4 पर लाया जा रहा था। तभी एसी कोच के चार पहिए पटरी से उतर जाने से हड़कंप मसाबा।
जबलपुर में तीन दिन में यह दूसरी घटना है, इस से पहले पार्सल स्पेशल ट्रेन के कोच के पहिए भी जबलपुर रेलवे स्टेशन के इटारसी एंड पर ही उतर गए थे, जिसे काफी मशक्कत के बाद वापस पटरी पर लाकर ट्रेन को रवाना किया गया था। इधर घटना की जानकारी लगते ही रेलवे की तकनीकी टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई। साथ ही कोचों को वापस पटरी पर लाने प्रयास शुरू करके रेल यातायात को ज्यादा देर तक प्रभावित होने से रोकने दूसरी ट्रेनों को अन्य प्लेट फार्म से निकाला गया।