HOMEराष्ट्रीय

Bank Holiday 2021: जल्द निपटा लें अपने जरुरी काम, जून में 9 दिन बंद रहेंगे बैंक

Bank Holiday 2021: जल्द निपटा लें अपने जरुरी काम, जून में 9 दिन बंद रहेंगे बैंक

भोपाल । मई के महीने को खत्म होने में केवल 5 दिन बचे है। अगर बैंक (Bank Holiday 2021) से संबंधित आपका कोई काम है तो उसे तुरंत निपटा लें, क्योंकि जून में 9 दिन बैंक बंद रहने वाले है। हालांकि एटीएम और ऑनलाइन ट्रांजेक्शन का सिलसिला जारी रहेगा, लेकिन बैंक बंद होने के चलते एटीएम (ATM) में कैश की किल्लत हो सकती है।

दरअसल, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की ओर जारी लिस्ट के अनुसार, जून 2021 महिने में सरकारी छुट्टियों और शनिवार-रविवार के चलते फिर 9 दिन बैंक बंद (Bank holidays 2021) रहने वाले है। बैंकों की छुट्टी की शुरुआत 6 जून रविवार से होगी। इसके बाद 12-13 जून को दूसरे शनिवार और रविवार को बैंक बंद रहेंगे।

वही 15 जून को बैंक मिथुन संक्रांति और रज पर्व की छुट्टी है, लेकिन ये छुट्टी सिर्फ एजवल (मिजोरम) और भुवनेश्वर में ही बैंक बंद रहेंगे।  20 जून को रविवार है। फिर 25 जून को गुरु हरगोविंद जी की जयंती है। इस मौक जम्मू और श्रीनगर के बैंक बंद (Bank Holiday 2021 June) रहेंगे। 26 जून चौथा शनिवार है और 27 जून को रविवार का हॉलिडे है। इसके बाद 30 जून को रेमना नी की एजवल में छुट्टी है।

जून में कब कब बंद रहेंगे बैंक

  • 6 जून- रविवार
  • 12 जून- दूसरा शनिवार
  • 13 जून- रविवार
  • 15 जून- मिथुन संक्रांति व रज पर्व (इजवाल-मिजोरम, भुवनेश्वर में बैंक बंद रहेंगे)
  • 20 जून- रविवार
  • 25 जून- गुरु हरगोविंद जी की जयंती (जम्मू और श्रीनगर के बैंक बंद रहेंगे)
  • 26 जून- दूसरा शनिवार
  • 27 जून- रविवार
  • 30 जून- रेमना नी (केवल इजवाल में बैंक बंद रहेंगे)

Related Articles

Back to top button