HOMEज्ञानराष्ट्रीय

Bank of Baroda ने FD पर बढ़ाई ब्याज दर, यहां देखें कितना होगा लाभ

Bank of Baroda ने FD पर बढ़ाई ब्याज दर, यहां देखें कितना होगा लाभ

Bank of Baroda ने FD पर बढ़ाई नई दरों के मुताबिक यह बैंक अपने आम ग्राहकों को 3 परसेंट से 5.50 परसेंट और सीनियर सिटीजन को 3.50 परसेंट से 6.50 परसेंट तक ब्याज दे रहा है. रेपो रेट में बढ़ोतरी के बाद एफडी की दरों में वृद्धि देखी जा रही है. दूसरी ओर, रेपो रेट बढ़ने से रिटेल लोन महंगे हुए हैं. होम लोन आदि की ईएमआई बढ़ गई है.

बैंक ने 7 दिनों से 45 दिनों में मैच्योर होने वाली FD पर ब्याज दर 2.80 प्रतिशत से बढ़ाकर 3.00 प्रतिशत और 46 दिनों से 180 दिनों में में मैच्योर होने वाली FD पर ब्याज दर 3.70 प्रतिशत से बढ़ाकर 4.00 प्रतिशत कर दिया है. 181 दिनों से 270 दिनों तक की डिपॉजिट पर कस्टमर्स को अब 4.65 प्रतिशत का ब्याज मिलेगा. इसमें 35 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी की गई है.

271 दिनों और उससे अधिक और 1 वर्ष से कम की अवधि में मैच्योर होने वाली डिपॉजिट पर ग्राहकों को अब 4.65% की दर से ब्याज मिलेगा. यह दर पहले 4.40 प्रतिशत थी. 1 साल में मैच्योर होने वाली FD पर ब्याज दर 5.30% कर दी गई है, जो पहले पहले 5 फीसदी थी. इसमें 30 bps की बढ़ोतरी की गई है.

1 साल से अधिक से 2 साल तक की अवधि में मैच्योर होने वाली FD पर 5.45 फीसदी की ब्याज दर मिलती रहेगी.

दो साल से अधिक और तीन साल तक मैच्योर होने वाली FD पर 5.50 प्रतिशत की दर से ब्याज मिलता रहेगा. वहीं, तीन साल से अधिक और दस साल तक मैच्योर होने वाली FD पर ब्याज दर 5.35 से बढ़कर 5.50 प्रतिशत हो गई है.

सीनियर सिटीजन्स को 7 दिनों और 3 वर्षों में मैच्योर होने वाली FD पर सामान्‍य दर से 0.50 फीसदी अधिक ब्याज मिलेगा. जबकि 3 से 5 वर्षों में मैच्योर होने वाली राशियों पर 0.50 प्रतिशत +0.15 प्रतिशत का अतिरिक्त ब्याज मिलता रहेगा. 5 से 10 वर्षों में परिपक्व होने वाली जमाराशियों पर 0.50 प्रतिशत +0.50 प्रतिशत ब्‍याज मिलेगा. सीनियर सिटीजन्स को 5 वर्ष से अधिक और 10 वर्षों तक मैच्योर होने वाली FD पर अधिकतम 6.50 प्रतिशत की ब्याज दर प्राप्त होगी.

1 अगस्त से बदल जाएगा ये नियम

1 अगस्त से बैंक ऑफ बड़ौदा में चेक जमा करने के तरीके के बड़े बदलाव किए जा रहे हैं. भारतीय रिजर्व बैंक के द्वारा बनाए गए नियमों के बाद अब बैंक चेक पेमेंट के लिए पॉजिटिव पे सिस्टम (BOB Positive Pay System) लागू करने जा रहा हैं. ऐसे में अगर आप 1 अगस्त 2022 के बाद चेक जारी करते हैं तो इसका डिजिटली क्रॉस वेरीफाई करना जरूरी होगा.

Related Articles

Back to top button