बरही पुलिस ने 3 वर्ष पूर्व अपहृत युवती को दस्तयाब कर किया परिजनों के सुपुर्द
बरही। पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के नेतृत्व में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस विजयराघवगढ के.पी. सिंह के मार्गदर्शन में अपहृत बालक बालिकाओं एवम महिला पुरूस की तलास पातासाजी दस्त्याबी हेतु ऑपरेशन मुस्कान के तहत निर्देशित किया गया था जो इसी क्रम मैं आज दिनाक 16/05/24 को 03 वर्ष पूर्व एक अपहृत युवती को दस्तयाब कर कानूनी प्रक्रियाओं के पश्चात उसके परिजनों को सुपुर्द किया गया है।
घटना दिनाक 26/06/2021 को उक्त बालिका घर मैं बिना बताए कही चली गईं थी जिसे थाना बरही मैं अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मैं लिया जाकर लगातार प्रयास किया गया जो दस्तायबी हेतु पुलिस अधिक्षक द्वारा 2500 रुपए का नगद इनाम घोषित किया गया था।
इस सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी श्री शैलेन्द्र सिंह यादव , उप निरी शैलेंद्र सिंह सेंगर आर अंकित बडगैया ,आर आशीष पटेल, की मुख्य भूमिका रही।