बरही पुलिस ने शासकीय अस्पताल बरही में किया आशा कार्यकर्ताओं से जनसंवाद

कटनी। बरही पुलिस ने शासकीय अस्पताल बरही में 52 गांव की 92 आशा कार्यकर्ताओ को प्रशिक्षण के दौरान जनसंवाद अभियान में साइबर अपराध नाबालिग एवं बालिग के लाप ता होने के मामलो में ,सड़क दुर्घटनाओं के संबंध में,महिला संबंधी अपराधो के संबंध मे स्वयं जागरूक रहने व ग्रामीण जनों को जागरूक करने की दी जानकारी।

पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के नेतृत्व में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस विजयराघवगढ के.पी. सिंह के मार्गदर्शन में जनसंवाद थाना स्तर स्थापित करने हेतु निर्देशित किया गया है जो इसी तारतम्य में आज दिनांक 16.05.24 को थाना प्रभारी शैलेन्द्र सिंह यादव के नेतृत्व में बरही पुलिस ने शासकीय अस्पताल बरही में 52 गांव की 92 आशा कार्यकर्ताओ के बीच जनसंवाद अभियान के तहत साइबर अपराध में मोबाईल की ओटीपी व अन्य माध्यम के जरिए होने वाले बैंक के लेन-देन के फ्राड, नाबालिग व बालिगों के लापता होने के मामले, सड़क दुर्घटनाओं से होने वाली क्षति के संबध मे एवम महिला संबंधी अपराधो के संबंध में स्वयं जागरूक रहकर ग्रामीण जन को जागरूक करने में मदद करने की दी जानकारी साथ ही किसी प्रकार से मोबाइल से ओटीपी एवं आधार कार्ड का नंबर ना बताएं ऐसा कोई व्यक्ति पूछता है तो तुरंत बैंक एवं पुलिस को सूचना देवें।

भूमिका – इस जनसंवाद कार्यक्रम मे थाना प्रभारी श्री शैलेन्द्र सिंह यादव , उप निरी विनोदकांत सिंह , सउनि जगदीश पान्डे, प्रधान आरक्षक अजय पाठक उपस्थित रहे।

Exit mobile version