Bengal Election: बंगाल में शुरू हुआ अंतिम 35 सीटों का मतदान, PM मोदी ने की अपील कहा ये
कोलकाता। पश्चिम बंगाल में कड़ी सुरक्षा के बीच आज आठवां और अंतिम चरण का मतदान सुबह 7 बजे शुरू हुआ। गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में 294 सीटों वाली विधानसभा के आठवें एवं अंतिम दौर में 35 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे। आज मतदान की प्रक्रिया समाप्त होने के बाद 2 मई को मतगणना होगी। गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में अंतिम 3 चरणों के चुनाव संपन्न कराने के लिए आयोग को कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि राज्य में अचानक ही कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी दिखी है।
मिथुन चक्रवर्ती ने डाला वोट, शांतिपूर्ण हो रहा मतदान
पश्चिम बंगाल में 35 विधानसभा सीटों के लिए आज सुबह 7 बजे से वोटिंग जारी है। फिल्म अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ने भी वोट डाला। चुनाव के आठवें और अंतिम चरण के लिए अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ने उत्तर कोलकाता के काशीपुर-बेलगछिया
के एक मतदान केंद्र पर वोट डाला। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए मिथुन ने कहा कि इससे पहले इतना शांतिपूर्ण मतदान मैंने नहीं देखा। सुरक्षा के बहुत अच्छे प्रबंध हैं, इसके लिए बधाई देता हूं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के आठवें और अंतिम चरण के लिए चल रहे मतदान में लोगों से कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए वोट डालने की अपील की है। pic.twitter.com/NoiTc9eSFR
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 29, 2021