Best Salary Package : आप ने भी किया है इंजिनियर का कोर्स तो सिंगल क्लिक मे देखे मिल रहा है 1.5 लाख मंथली पैैकेजइंजीनियरिंग या एमबीए करने के पीछे लोगों का मकसद अच्छी सैलरी वाली नौकरी पाना होता है. जो लोग इंजीनियरिंग की पढ़ाई करना चाहते हैं, उनकी पहली पसंद आईआईटी होती है.
also read:-तगड़े फीचर्स के साथ मार्केट में पेश हो रही नयी Skoda kodiaq ,जाने क्या है इसकी कीमत
Best Salary Package : आप ने भी किया है इंजिनियर का कोर्स तो सिंगल क्लिक मे देखे मिल रहा है 1.5 लाख मंथली पैैकेज
लेकिन एमबीए करने वालों की पहली पसंद आईआईएम होती है. आईआईटी में एडमिशन लेने के लिए जेईई मेन और जेईई एडवांस की परीक्षा पास करनी होती है. वहीं आईआईएम में एडमिशन लेने के लिए कैट की परीक्षा पास करनी होती है.
इन दोनों ही कॉलेजों में एडमिशन मिलने का मतलब है अच्छी सैलरी वाली नौकरी मिलना. आईआईटी और आईआईएम से अलग हम एक ऐसे कॉलेज के बारे में बताने जा रहे हैं जहां 1.8 करोड़ रुपये का पैकेज मिल रहा है. इस कॉलेज का नाम एनआईटी पटना है
Best Salary Package : आप ने भी किया है इंजिनियर का कोर्स तो सिंगल क्लिक मे देखे मिल रहा है 1.5 लाख मंथली पैैकेज
1 करोड़ से ज्यादा का पैकेज मिलाएनआईटी पटना के छात्र अभिषेक कुमार ने साल 2022 में इतिहास रच दिया. उन्हें दिग्गज कंपनी अमेजन से 1.8 करोड़ रुपये का जॉब ऑफर मिला है. इतना बड़ा ऑफर अब तक किसी भी एनआईटी छात्र को नहीं मिला है.
एनआईटी के इस छात्र को मिला ये ऐतिहासिक पैकेज आईआईटी और आईआईएम के छात्रों को भी नहीं मिलता है. लेकिन बिहार के पटमिल
इसके बाद उन्होंने 13 अप्रैल 2022 को एक घंटे के तीन राउंड इंटरव्यू दिए। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभिषेक का जर्मनी और आयरलैंड के विशेषज्ञों ने इंटरव्यू लिया और वह ब्लॉकचेन पर अपने प्रोजेक्ट से इंटरव्यूअर को प्रभावित करने में कामयाब रहे।
Best Salary Package : आप ने भी किया है इंजिनियर का कोर्स तो सिंगल क्लिक मे देखे मिल रहा है 1.5 लाख मंथली पैैकेज
अभिषेक के लिंक्डइन प्रोफाइल के मुताबिक, वह फिलहाल बर्लिन के डच बैंक में कार्यरत हैं। उनकी प्रोफाइल में लिखा है, “मैं करीब 1 साल के अनुभव वाला सॉफ्टवेयर इंजीनियर हूं। मुझे जावा, सी++, स्प्रिंग बूट, जावास्क्रिप्ट, लिनक्स और कई तरह के डेटाबेस का अनुभव है। मुझे नेटवर्किंग, बैकएंड और डेटाबेस इंजीनियरिंग की बहुत अच्छी जानकारी है। मैं सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट के क्षेत्र में हमेशा नई चुनौतियों की तलाश में रहता हूं।
also read: –Hero की ये सुपरस्टार बाइक ले जाये अपने घर मात्र 55 हजार रुपए मे देखे फटाफट
अभिषेक कुमार से पहले एनआईटी पटना की अदिति तिवारी को फेसबुक से सबसे ज्यादा 1.6 करोड़ रुपये का पैकेज मिला था। अदिति तिवारी इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशंस इंजीनियरिंग (ईसीई) की छात्रा थीं और उन्हें फेसबुक में फ्रंट एंड इंजीनियर के तौर पर काम करने के लिए चुना गया था। अदिति तिवारी के पिता टाटा स्टील में काम करते हैं जबकि उनकी मां सरकारी स्कूल में शिक्षिका हैं। अदिति तिवारी से पहले एनआईटी पटना की ही एक और छात्रा संप्रीति यादव को गूगल में 1.11 करोड़ रुपये का पैकेज मिला था।