HOMEजरा हट केराष्ट्रीय

bharat jodo yatra चलते फिरते मिनी घर जैसे AC कंटेनरों से भारत जोड़ो यात्रा, राहुल के कंटेनर की सुविधाओं को जानिए

bharat jodo yatra चलते फिरते मिनी घर जैसे कंटेनरों से भारत जोड़ो यात्रा, राहुल के कंटेनर की सुविधाओं को जानिए

bharat jodo yatra: तमिलनाडु के कन्याकुमारी से 150 दिनों के लिए निकली राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में एयर कंडीशनर AC युक्त कंटेनरों का बड़ा रोल है। करीब 60 कंटेनरों में राहुल गांधी समेत बाकी कांग्रेसी नेताओं, सुरक्षाकर्मियों की व्यवस्था की गई है।

bharat_jodo_yatra_

इन कंटेनरों को मिनी घर कह सकते हैं। कंटेनर नंबर 1 में राहुल गांधी के लिए खास व्यवस्था की गई है। 12 राज्यों में पैदल मार्च के दौरान राहुल गांधी और बाकी कांग्रेसी नेता इन कंटेनरों में विश्राम करेंगे। आइए, देखते हैं इन कंटेनरों के अंदर किस तरह की व्यवस्थाएं की गई हैं।

भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी और अन्य करीब 120 कांग्रेसी नेताओं के साथ-साथ चल रहे इन 60 एयरकंडीशनर्स कंटेनरों में आराम की खास व्यवस्था की गई है। कांग्रेस पार्टी की ओर से करीब पांच महीने तक चलने वाली इस पैदल यात्रा में ये कंटेनर कांग्रेसी नेताओं को बूस्ट और तरोताजा रखेंगे।

कंटेनर नंबर 1 में राहुल गांधी 
इन कंटेनरों को कलर जोन में बांटा गया है। येलो जोन, ब्लू, रेड और ऑरेंज जोन। जबकि गुलाबी रंग के जोन के कंटेनरों में महिला कर्मियों के लिए व्यवस्था की गई है। येलो जोन खास है। इसमें कंटेनर नंबर 1 राहुल गांधी के लिए खास तौर पर तैयार किया गया है। इसमें एक सोफा, डबल बेड के अलावा अटैच्ड बाथरूम भी है। वहीं, राहुल गांधी के सुरक्षाकर्मियों के लिए कंटेनर नंबर दो में व्यवस्था की गई है। वहीं, एक कंटेनर को मिनी कांफ्रेंस हॉल के रूप में बदला गया है जहां, आगे की रणनीति पर चर्चा की जाएगी।

बाकी कंटेनरों में चार लोगों की व्यवस्था
ब्लू जोन के कंटेनरों में से प्रत्येक में दो बिस्तर हैं। साथ ही एक शौचालय अटैच है। जबकि, रेड और ऑरेंज जोन के कंटेनरों में बिना वॉशरूम के चार लोग रह सकते हैं। गुलाबी जोन के कंटेनरों को महिलाकर्मियों के लिए बनाया गया है। जिसमें चार बेड – निचला और ऊपरी हिस्सा शामिल है। इन कंटेनरों में बाथरूम अटैच है।

bharat_jodo_yatra_

आम शौचालयों में तब्दील किए गए कंटेनरों पर ‘टी’ लिखा है। जिसमें कुल मिलाकर, सात शौचालय हैं – पांच पुरुषों के लिए और दो महिलाओं के लिए। प्रत्येक शिविर स्थल में एक सामान्य भोजन क्षेत्र भी शामिल है।

 कंटेनरों में पार्टी के वरिष्ठ नेता
एआईसीसी महासचिव प्रभारी संगठन के सी वेणुगोपाल और एआईसीसी सचिव वामशी चंद रेड्डी के लिए कंटेनर नंबर 3 है। जबकि नंबर 4 में राहुल के कर्मचारी अलंकार सवाई और केबी बायजू हैं। एआईसीसी महासचिव संचार प्रभारी जयराम रमेश ब्लू जोन में स्थित कंटेनर नंबर 15 में हैं।

Related Articles

Back to top button