Bhartiya Sena: दुश्मनों का वार पल भर में होगा धाराशायी, भारतीय सेना ने किया QRSAM मिसाइल का 6th सफल परीक्षण
Bhartiya Sena
Bhartiya Sena डीआरडीओ के वैज्ञानिकों और भारतीय सेना ने आज सतह से हवा में मार करने वाली क्विक रिएक्शन मिसाइल प्रणाली QRSAM का छठा सफल परीक्षण किया।
परीक्षण के दौरान मिसाइल
ने सटीक निशाना लगाने के साथ टारगेट को तय समय में मार गिराया। DRDO ने QRSM मिसाइल का परीक्षण ओडिशा के चांदीपुर रेंज में किया है। यह मिसाइल 3 किलोमीटर से लेकर 30 किलोमीटर तक की रेंज में आने वाले दुश्मन की मिसाइलों, विमानों, हेलिकॉप्टरों और ड्रोन्स को नष्ट कर सकता है।
QRSM मिसाइल की खूबियां
इस मिसाइल की लंबाई 98 फीट हैये मिसाइल 5758 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से दुश्मन की तरफ बढ़ती है
दुश्मन को बचने का कोई मौका नहीं मिलेगा
यह किसी भी मौसम और किसी भी जगह से दागी जा सकती है
दुश्मन इसके कम्यूनिकेशन सिस्टम को बाधित नहीं कर सकते हैं
इसमें दुश्मन के राडार को फेल करने की क्षमता
एक बार टारगेट लॉक हो जाए तो उसे कोई नहीं बचा सकता