कटनी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद महाकोशल प्रांत का 57 वां प्रांत अधिवेशन कटनी में दिनांक 29 से 31 दिसंबर तक होने जा रहा है, इस निमित्त प्रांत अधिवेशन का भूमि पूजन कार्यक्रम विधिवत पूजन किया गया।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद निरंतर 76 वर्षों से छात्र हित व सामाजिक क्षेत्र के सर्वांगीण विकास में कार्यरत हैं बड़े हर्ष का विषय हैं कि विश्व के सबसे बड़े छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के इस परम्परागत प्रांत अधिवेशन का आयोजन करने का सौभाग्य ऐतिहासिक , धार्मिक और औधोगिक महत्वता रखने वाले कटनी को प्राप्त हुआ है | अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का यह प्रांत अधिवेशन विद्यार्थी परिषद शैक्षणिक क्षेत्र में कार्य करने के साथ सामाजिक क्षेत्र में भी समान रूप से रचनात्मक कार्यों के माध्यम से उदाहरण स्थापित करता है ।
जिस स्थान पर अधिवेशन संपन्न होना सुनिश्चित हुआ है उस स्थान पर विधिवत पूजन अर्चन कर भूमि पूजन किया गया। जिसमें आचार्यों विद्वानों के द्वारा वैदिक मंत्र का उच्चारण किया।
भूमिपूजन में मुख्य रूप से,राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सतना विभाग के विभाग प्रचारक श्रवण सेनी, उधोगपति मनीष गेईं ,अभाविप के पश्चिम उत्तर प्रदेश के क्षेत्रीय सह संगठन मंत्री विपिन गुप्ता, महकोशल प्रांत संगठन मंत्री मनोज यादव जी,विभाग संगठन मंत्री वसुन्धरा सिंह, विभाग संयोजक सीमांत दुबे, जिला संयोजक ऋषभ त्रिपाठी, नगर मंत्री संजय कुशवाहा,एवं विद्यार्थी परिषद के स्थाई व वर्तमान कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।