Bhopal Aiims Hospital भोपाल। नीट-पीजी काउंसलिंग जल्दी कराने की मांग को लेकर दिल्ली में प्रदर्शन कर रहे जूनियर डाक्टरों के साथ पुलिस द्वारा बदसलूकी करने की घटना के विरोध में भोपाल स्थित एम्स के रेसिडेंट डाक्टर बुधवार सुबह चार घंटे के लिए हड़ताल पर चले गए। एम्स के डाक्टर सुबह नौ बजे से दोपहर एक बजे तक हड़ताल पर रहेंगे।
डाक्टरों के हड़ताल पर जाने से एम्स में ओपीडी समेत अन्य सेवाओं पर भी असर पड़ा है। हालांकि इमरजेंसी सेवाएं इससे अप्रभावित हैं। गौरतलब है कि दिल्ली में कुछ प्रदर्शनकारी छात्रों को गिरफ्तार भी किया गया था। इसके विरोध में गांधी मेडिकल कालेज भोपाल समेत प्रदेश के सभी चिकित्सा महाविद्यालयों में एमबीबीएस और पीजी के विद्यार्थियों ने मंगलवार को रात को मशाल जुलूस निकाला और नारेबाजी की थी।