थाना माधवनगर, कटनी की बड़ी कामयाबी: 13 साल से फरार चार स्थाई वारंटियों को सिंगरौली से किया गिरफ्तार

कटनी। कटनी पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया और नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमति ख्याति मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अनूप सिंह एवं थाना स्टॉफ के द्वारा लंबे अरसे से फरार चल स्थाई वारेंटियोंं को पकड़ने में मिली सफलता।

संक्षिप्त विवरण: – फरियादी फरियादी सनत द्विवेदी निवासी सईपुरी कॉलोनी थाना माधव नगर के द्वारा 22 अक्टूबर 2009 को उसके घर से सोने चांदी की जेवरात किसी अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी कर लिए गए हैं जिस पर से थाना माधव नगर में रिपोर्ट दर्ज की गई थी तत्कालीन समय में आरोपियों को साक्ष्यों के आधार पर गिरफ्तार नामजद किया गया था किन्तु घटना दिनांक से आरोपी गण फरार चल रहे थे, आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु लगातार प्रयास किए जा रहे थे इन्हीं प्रयासों को सतत् जारी रखते हुए मामूर मुखबिर तंत्रों से पूछताछ की गई तथा स्थानीय पुलिस थाना सरई एवं पुलिस चौकी के स्टाफ को हमराह लेकर फरार आरोपियों के घरों की घेराबंदी की गई जो

क्रमशः 1. चरखू पिता मोतीलाल बसोर उम्र 35 वर्ष, 2. सागर बसोर पिता बेचन बसोर उम्र 45 वर्ष 3. लल्ली बाई पिता रामप्रसाद बसोर उम्र 59 वर्ष, 4. सियाराम बसोर पिता दद्न बसोर उम्र 50 वर्ष सभी निवासी ग्राम लामीदाह पुलिस चौकी तिनगुड़ी थाना सरई जिला सिंगरौली जो कि पुलिस को अपनी ओर आते देख भागने के फ़िराक में थे, जिन्हें बिना देरी किए सतर्कता पूर्वक चारों वारंटियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय कटनी के समक्ष पेश किया गया है, जिन्हें जेल भेज दिया गया है।

 

गिरफ़्तार किए गए आरोपियों के अन्य जिलों में भी कई चोरियों के मामले न्यायालय में विचाराधीन होने की सूचना है, आरोपियों के रिकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं।

इस सफलता में निरीक्षक प्रभारी अनूप सिंह, प्र.आर. कमलेश बैरागी, आर. उपेन्द्र सिंह, आर. उमाकांत तिवारी, आर. राकेश साहू एवं थाना सरई से सहायक उप निरीक्षक उपेंद्र सिंह भदोरिया, पुष्पा गिरी, प्रधान आरक्षक इंद्रेश शर्मा, आरक्षक ओम प्रकाश शर्मा, धन सिंह डाबर विजय सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही। इनकी मेहनत और समर्पण से यह कार्य सफल हो सका है।

Exit mobile version