HOMEKATNIMADHYAPRADESH

थाना माधवनगर, कटनी की बड़ी कामयाबी: एक्सीडेंट के मामले में 07 साल से फरार चल रहे स्थाई वारंटी मोतीलाल रावत को जिला मैहर से किया गिरफ्तार

कटनी। पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया और नगर पुलिस अधीक्षक ख्याति मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अनूप सिंह एवं थाना स्टॉफ के द्वारा लंबे अरसे (07 वर्षो) से फरार चल रहे स्थाई वारंटी को पकड़ने में मिली सफलता।

संक्षिप्त विवरण: – थाना माधवनगर क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 21.02.12 को प्रार्थी राजू मिश्रा पिता इन्द्रकुमार मिश्रा निवासी सिहोरा जिला जबलपुर कि रिपोर्ट पर आरोपी ट्रक क्र. MP20G5592 के चालक के विरुद्ध थाना माधवनगर में अपराध क्रमांक 76/12 धारा 279,337,338 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया उक्त ट्रक चालक की पता तलाश की जाकर आरोपी चालक मोतीलाल रावत निवासी ग्राम रैगवां थाना अमदरा जिला सतना (वर्तमान जिला मैहर) को जमानत मुचलके पर रिहा किया गया था। विवेचना पूर्ण होने उपरान्त आरोपी के विरुद्ध  न्यायालय कटनी चालान पेश किया जाकर  न्यायालय से प्र.क्र. 1019/12 प्राप्त किया गया ।  न्यायालय से आरोपी जमानत का लाभ लेकर लगातार फरार चल रहा था जिसको पेश करने हेतु माननीय न्यायालय व्दारा आरोपी मोतीलाल रावत के विरूद्ध स्थायी वारंट जारी किया गया था किन्तु आरोपी लगातार फरार रहा एवं गिरफ्तारी से बचता रहा।

वरिष्ट अधिकारियों के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरी0 अनूपसिंह ठाकुर एवं उनकी टीम द्वारा लगातार सतत प्रयास कर मुखबिर सूचना पर हुलिया बदलकर छुप रहे एवं गिरफ्तारी से बच रहे एक्सीडेंट में फरार आरोपी मोती लाल पिता पिता दद्दी रावत उम्र 35 साल निवासी रैगवां थाना अमदरा जिला मैहर को घेराबंदी कर दिनांक 10.08.24 को जिला मैहर से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई हैं। गिरफ्तार शुदा वारंटी को माननीय न्यायालय कटनी के समक्ष पेश किया गया है, जिसे जेल भेज दिया गया है। लंबे अरसे से फरार आरोपी वारंटी की गिरफ्तारी की इस सफलता में थाना प्रभारी माधवनगर निरीक्षक प्रभारी अनूप सिंह, एवं श्री संजय दुबे निरीक्षक थाना प्रभारी अमदरा मैहर एवम् प्र.आर. कमलेश बैरागी आर. लोकेन्द्र सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Related Articles

Back to top button