Bihar Politics: बिहार की राजनीति में फिर बड़ा मोड़ आया है। नीतीश कुमार ने एक बार फिर पलटी मारते हुए भाजपा के गठबंधन तोड़ लिया। अब उनकी पार्टी आरजेडी और कांग्रेस के साथ मिलकर महागठबंधन की सरकार बनाने जा रही है। नीतीश कुमार के आवास पर बुलाई गई जदयू की बड़ी बैठक में यह फैसला हुआ। जदयू की आज हुई बैठक में पार्टी के सभी विधायकों और सांसदों ने सीएम नीतीश कुमार के फैसले का समर्थन किया और कहा कि वे उनके साथ हैं. उन्होंने कहा कि वह जो भी फैसला करेंगे वे हमेशा उनके साथ रहेंगे।
शाम तक नीतीश कुमार राज्यपाल से मिलेंगे और अपना इस्तीफा सौपेंगे। उनके इस्तीफा देने के साथ ही मौजूदा सरकार भंग हो जाएगी और फिर नई सरकार बनाने का गठन किया जाएगा।
जदयू सांसद का आरोप, पार्टी तोड़ने में लगी थी भाजपा
नालंदा से जदयू सांसद कौशलेंद्र सिंह ने पार्टी की बैठक में जाने से पहले बड़ा दावा किया। उन्होंने कहा कि भाजपा उनकी पार्टी को तोड़ने की कोशिश कर रही थी। यही कारण है कि अब पार्टी ने भाजपा से नाता तोड़ने का फैसला किया है।