चुनाव के बाद फिर महंगे होंगे बिल, जाने टेलीकॉम छेत्र में कितने बढ़ेंगे दाम नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका आज के इसने आर्टिकल में जैसा कि आप सब जानते हैं इस समय भारत में चुनाव का माहौल चल रहा है जहां पर चुनाव के पश्चात महंगाई बढ़ सकती है और आपका मोबाइल टेलीकॉम क्षेत्र भी महंगा हो सकता है जहां पर रिचार्ज प्लान जैसे वोडाफोन आइडिया और एयरटेल कई प्लांस में कीमतों की बढ़ोतरी हो सकती है.
8.10 लाख की कीमत में घर लाये Tata New CNG Car….बेहतरीन 20Kml माइलेज के साथ ये फोर व्हीलर
प्राप्त जानकारी के अनुसार मोबाइल रिचार्ज कम से कम 25% तक बढ़ोतरी के साथ बढ़ाने वाले हैं जहां पर अन्य टेलीकॉम कंपनी के द्वारा बताया गया कि रेवेन्यू को बढ़ावा देने के लिए यह यूजर पर जितना खर्चा आ रहा है उसके मुकाबले कमाई की जा रही है जहां पर टैरिफ प्लान में भी बढ़ोतरी करी जाएगी
चुनाव के बाद फिर महंगे होंगे बिल, जाने टेलीकॉम छेत्र में कितने बढ़ेंगे दाम
एक्सिस कैपिटल द्वारा बताया गया की 25% तक का इजाफा इसमें किया जाएगा जहां पर ₹200 वाला रिचार्ज ₹50 तक महंगा कर दिया जाएगा इसी के साथ 500 वाला रिचार्ज 125 तक महंगा किया जा सकता है यह जानकारी एक्सिस कैपिटल द्वारा बताई गई है जिसके अंतर्गत जिओ के बेसिक प्राइस ₹26 तक बढ़ाए जा सकते हैं.
आप सभी को जानकारी के लिए बता दे की जिओ की ओर से 181 रुपए वाला प्लान जहां पर जिसकी कीमत बढ़ाकर 208 रुपए की कर दी थी अब वही वोडाफोन की ओर से आने वाले 145 रुपए की प्लान में भी 10 से 15% तक की वृद्धि करी जाएगी इसी के साथ सरकारी टेलीकॉम कंपनी ने 2019 से लेकर 2024 तक कई सारे रिचार्ज प्लान को महंगा किया है