कटनी। जिले की हाईरिस्क गर्भवती महिलाओं का चिन्हांकन कर विशेषज्ञ चिकित्सकों की मौजूदगी में विशेष देखभाल की आवश्यकता वाली गर्भवती महिलाओं की पहचान कर, उन्हें जिला चिकित्सालय और सिविल अस्पताल में बनाए गए मातृ एवं शिशु परिचर्या भवन के बर्थ वेटिंग रूम में भर्ती कर उचित उपचार देकर जिले मे मातृ मृत्यु दर में कमी लाने के लिए विशेष प्रयास किये जा रहे है। कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव द्वारा जिले मे संचालित मातृ व शिशु कल्याण गतिविधियों की निरंतर समीक्षा की जा रही हैं।
इसी कड़ी में बुधवार को जिला चिकित्सालय कटनी के मातृ एवं शिशु परिचर्या भवन के प्रसव पूर्व कक्ष में उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं के प्रसव पूर्व बेहतर देखभाल हेतु बनाये गए बर्थ वेटिंग रुम का शुभारंभ विधायक श्री संदीप जायसवाल की मौजूदगी मे सिस्टर निशा गर्ग और दुर्गा पटेल ने किया। इस दौरान जिला चिकित्सालय में भर्ती गर्भवती महिलाओं के परिजनों से चर्चा की जाकर जिला चिकित्सालय में मिलनें वाले उपचार एवं व्यवस्थाओं की जानकारी भी ली गई।
इस दौरान सिविल सर्जन डॉ यशवंत वर्मा जिला कार्यक्रम प्रबंधक घनश्याम मिश्रा, हास्पिटल मैनेजर प्रिया गोखले, डीसीएम सतीश जैन, एमएच कोऑर्डिनेटर दुर्गावती पटेल स्वास्थ्य विभाग की सहयोगी संस्था जपाइगो से प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर विवेकानंद त्रिपाठी, राहुल झारिया, स्टोर प्रभारी आदित्य एवं पुष्पांजलि त्रिपाठी, नर्सिंग आफिसर भूमि,निशा गर्ग एवं अन्य स्टाफ उपस्थिति रही।
सिविल सर्जन द्वारा बताया गया कि वे महिलाएं जो विशेष प्रकार से उच्च जोखिम में है उन्हें जोखिम के आधार पर उक्त कक्ष मे संभावित प्रसव तिथि से 7 से 10 दिन पूर्व भर्ती किया जाना है। जिससे उनकी बेहतर देखभाल हो सके।