BJP का बड़ा दांव, ताबड़तोड़ मीटिंग्स के बाद Chunav प्रभारी बनाए
BJP का बड़ा दांव, ताबड़तोड़ मीटिंग्स के बाद Chunav प्रभारी बनाए
BJP शिवराज सरकार की याचिका पर मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है. इसके बाद प्रदेश में निकाय और पंचायत चुनावों का रास्ता साफ नजर आने लगेगी. इससे पहले मध्य प्रदेश बीजेपी ने निकाय चुनाव से पहले कमर कस ली है. सोमवार शाम हुई बैठक के बाद बीजेपी ने जिला प्रभारियों की सूची जारी कर दी है. इनके जिम्मे जिलों के अंदर आने वाले निकायों के चुनाव में पार्टी के लिए जीत हासिल करना होगा.
बीजेपी के लिए प्रतिष्ठा का विषय
बता दें भारतीय जनता पार्टी ने नगरीय निकाय चुनाव प्रतिष्ठा का विषय बना गया है. चुनावों को लेकर बीजेपी में ताबड़तोड़ बैठकों का दौर चल रहा है. सोमवार को ही तीन बैठकें बुलाई गई. इसमें पहली बैठक नगरीय निकाय संचालन समिति हुई. दूसरी पंचायत चुनाव संचालन समिति और फिर नगरीय निकाय प्रबंध समिति की बैठक हुई.
इन्हें बनाया गया जिला प्रभारी
उमाशंकर गुप्ता- गुना, अशोकनगर
शरदेन्दू तिवारी- शिवपुरी, श्योपुर
समीक्षा गुप्ता- भिण्ड, मुरैना, दतिया
अलकेश आर्य- होशंगाबाद, हरदा, रायसेन
प्रदीप लारिया- दमोह, टीकमगढ, छतरपुर
प्रभात साहू- सागर, पन्ना, बालाघाट
शेषराव यादव- नरसिंहपुर, बैतूल, जबलपुर
वीरेन्द्र गुप्ता- सतना, सीधी
सोनू गेहलोत- रतलाम, मंदसौर, उज्जैन ग्रामीण
शैलेन्द्र डागा- नीमच, झाबुआ, अलीराजपुर
मीना जोनवाल- देवास, शाजापुर, आगर
देवेन्द्र वर्मा- धार, बुरहानपुर, इंदौर नगर, इंदौर ग्रामीण
अतुल पटेल- खण्डवा, खरगौन, बडवानी
जयसिंह मरावी- अनूपपुर, उमरिया, डिंडोरी
रमेश रंगलानी- छिंदवाडा, सिवनी, मंडला
जोधा सिंह अटवाल- सीहोर, भोपाल नगर, भोपाल ग्रामीण
सुरजीत सिंह चौहान- ग्वालियर नगर, ग्वालियर ग्रामीण, विदिशा
स्वाति गोडबोले- जबलपुर ग्रामीण, कटनी, शहडोल
शशांक श्रीवास्तव- उज्जैन नगर, रीवा, राजगढ
जितेन्द्र सिंह चौहान- सिंगरौली
विनोद यादव- निवाडी
ताबड़तोड़ बैठकों के बाद आया फैसला
भाजपा की कोशिश है कि चुनाव की अधिसूचना जारी होने के साथ ही प्रत्याशियों के चयन का काम निर्णायक स्वरूप ले लेना शुरू कर दे, जिससे उम्मीदवारों को प्रचार का मौका मिले. इससे उनकी जीत के साथ ही पार्टी के खाते में ज्यादा से ज्यादा सीटे आने की संभावनी है. इसी कारण बीजेपी ने सोमवार को हुई ताबड़तोड़ तीन बैठकों के बाद निकाय चुनाव के लिए जिला प्रभारियों की सूची जारी कर दी है. इन्हें तुरंत काम में जुटने को कहा गया