HOMEKATNIMADHYAPRADESH

भाजपा कटनी की जिला कार्यसमिति बैठक संपन्न

कटनी। भारतीय जनता पार्टी कटनी जिले की महत्वपूर्ण कार्यसमिति बैठक आज भाजपा जिला कार्यालय, कटनी में संपन्न हुई। उक्त बैठक में मुख्य रूप से भाजपा जिलाध्यक्ष श्री दीपक सोनी टंडन, विधायकद्वय श्री संजय पाठक, श्री संदीप जायसवाल, महापौर श्रीमती प्रीति सूरी, निगमाध्यक्ष श्री मनीष पाठक, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री रामरतन पायल, श्री पीताम्बर टोपनानी, श्रीमती अलका जैन, श्री राजेश गर्ग, श्रीमती ममता पटेल, श्री सुरेश सोनी, जिला महामंत्री श्री सतीश तिवारी, श्री राजेश चौधरी सहित जिला पदाधिकारीगण, मोर्चो के जिलाध्यक्ष, महामंत्री व मंडल अध्यक्ष उपस्थित थे।

 

बैठक का शुभारंभ भारतमाता,पंडित दीनदयाल उपाध्याय, डॉ श्यामाप्रसाद मुख़र्जी जी के तैलचित्र के समक्ष अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर हुआ। पदाधिकारियों द्वारा मंचासीन अतिथियों का स्वागत भाजपा के अंग वस्त्र से किया गया।

 

भाजपा जिलाध्यक्ष श्री दीपक सोनी टण्डन ने प्रदेश नेतृत्व द्वारा दिशा निर्देशित संगठन के आगामी कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए बताया कि 15 जुलाई तक सभी मंडलों में वृहद कार्यसमिति बैठक आयोजित की जायेगी। 19 जुलाई तक शक्ति केन्द्र सम्मेलन के दौरान बूथ नेतृत्व सम्मान समारोह आयोजित किए जायेंगे। 21 जुलाई को गुरू पूर्णिमा के अवसर पर मठ, मंदिर, आश्रम में संत, महात्मा पूजन अर्चन करेंगे। 26 जुलाई को करगिल विजय दिवस की 25वी वर्षगांठ के अवसर पर सैनिकों का सम्मान, प्रतिमा स्थलों, स्मारकों पर पुष्पांजलि के कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे। 28 जुलाई, रविवार को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के “मन की बात” कार्यक्रम को जिले के सभी बूथों पर सामूहिक रूप से सुना जायेगा। 4 अगस्त हरियाली अमावस्या तक “एक पेड़ मां के नाम” अभियान वृहद स्तर पर संचालित किए जायेंगे। इसके साथ ही सभी विधानसभाओं में मतदाता अभिनंदन यात्रा और महिला जनप्रतिनिधि सम्मेलन भी आयोजित होंगे।

 

जिलाध्यक्ष के प्रस्तावना के उपरांत जिला कार्यालय मंत्री अम्बरीष वर्मा ने शोक प्रस्ताव रखते हुए गत दिनों में हुए संगठन परिवार के दिवंगतजनों को श्रद्धांजलि दी, तदउपरांत कार्यसमिति में उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं ने एक मिनट का मौन रखा। जिला उपाध्यक्ष श्री चेतन हिंदुजा ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर बधाई प्रस्ताव रखते हुए प्रदेश में विधानसभा और लोकसभा चुनाव में मिली जीत के साथ विकसित भारत व विकसित मध्यप्रदेश के लक्ष्य के संदर्भ में अपनी बात रखी जिसका समर्थन महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी ने किया। राजनैतिक प्रस्ताव जिला उपाध्यक्ष सुश्री अंकिता तिवारी ने प्रस्तुत किया। जिसका समर्थन विधायक श्री संदीप जायसवाल एवं पूर्व जिलाध्यक्ष श्री रामरतन पायल ने किया। दोनो ही प्रस्ताव का अनुमोदन सदन में उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं ने सामूहिक रूप से ॐ के उच्चारण के साथ किया। जिला महामंत्री श्री सतीश तिवारी ने राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपदी मुर्मू द्वारा संसद में दिए गए भाषण के मुख्य अंश सहित प्रस्तुत किया।

 

इस कार्यसमिति बैठक के अवसर पर छिंदवाड़ा जिले की अमरवाड़ा विधानसभा के उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी श्री कमलेश शाह की जीत पर कार्यकर्ताओं ने शुभकामनाएं प्रदान की। बैठक में मंच का संचालन जिला महामंत्री श्री सुनील उपाध्याय ने एवम आभार प्रदर्शन जिला महामंत्री राजेश चौधरी ने किया।

 

Related Articles

Back to top button