HOMEKATNIMADHYAPRADESH
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मिले भाजपा नेता सुनील रांधेलिया
कटनी। भाजपा कार्यकर्ता एवं समाजसेवी सुनील रांधेलिया आज अपने दिल्ली प्रवास के दौरान केंद्रीय मंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात की और श्री सिंधिया को पुष्प गुच्छ भेंटकर केंद्रीय मंत्री बनने की बधाई दी।
इस दौरान उन्होंने शहर में दूरसंचार सेवाओं के विस्तार को लेकर भी चर्चा की।
श्री सिंधिया ने भी पूरा भरोसा दिलाया कि वो कटनी में दूरसंचार सेवाओं के विस्तार के लिए आवश्यक कदम उठाएंगे। श्री रांधेलिया के साथ उनके पुत्र संभव रांधेलिया भी थे।