BJP Mayor Candidate in MP: भोपाल भारतीय जनता पार्टी महापौर पद के लिए नामों पर कोर ग्रुप की बैठक में विचार होगा। यह बैठक शनिवार शाम को प्रदेश भाजपा कार्यालय में प्रस्तावित है। इसमें महापौर पद के दावेदार, उनकी स्थिति, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का सर्वे, निकाय प्रभारियों की रिपोर्ट पर चर्चा की जाएगी। उधर, शुक्रवार को प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने भोपाल नगर निगम को लेकर तैयारी, महापौर पद के प्रत्याशी और विधानसभावार स्थिति को लेकर स्थानीय विधायकों से फीडबैक लिया। देर शाम तक यह बैठक चलती रही। उधर, प्रदेश कार्यालय में टिकट के दावेदार अलग-अलग नेताओं से दिनभर मिलते रहे।
पार्टी प्रत्याशी चयन को लेकर जल्दबाजी में बिलकुल भी नहीं है। एक-एक निकाय को लेकर अलग-अलग माध्यमों से फीडबैक जुटाया जा रहा है। जिला प्रभारी बैठकें कर चुके हैं। मुख्यमंत्री ने अपने स्तर से सर्वे कराया है। दरअसल, पार्टी चुनाव को लेकर कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है, इसलिए हर पहलू को ध्यान में रखते हुए तैयारी की जा रही है। चुनाव प्रबंध समिति कई दौर की बैठक कर चुकी है। पार्षद पद के लिए उम्मीदवार तय करने के लिए संभागीय समितियां गठित कर दी हैं। पार्टी की कोशिश यह है कि सहमति बनाकर उम्मीदवारों का चयन किया जाए। उधर, महापौर पद के लिए नामों पर प्रदेश कोर ग्रुप की बैठक में विचार किया जाएगा। इसमें पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता शामिल हैं।
उधर, प्रदेश अध्यक्ष ने भोपाल नगर निगम के महापौर पद के प्रत्याशी और चुनाव की तैयारी को लेकर प्रदेश कार्यालय में बैठक की। इसमें चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग, विधायक कृष्णा गौर, रामेश्वर शर्मा सहित अन्य नेताओं से अलग-अलग चर्चा की। सूत्रों के मुताबिक इस दौरान महापौर पद के लिए उनकी पसंद, विधानसभा क्षेत्र में चुनाव की तैयारी, मतदान केंद्रवार स्थिति सहित अन्य विषयों पर जानकारी ली गई।
पार्टी भोपाल सहित अन्य नगर निगमों में महापौर पद के लिए आमराय बनाकर उम्मीदवार तय करना चाहती है, इसलिए सभी स्तर पर चर्चा की जा रही है। पिछले दिनों गृह मंत्री डा.नरोत्तम मिश्रा ने इंदौर में बैठक की थी। वहीं, सागर नगर निगम के चुनाव को लेकर लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव प्रदेश अध्यक्ष से मुलाकात कर चुके हैं। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह को सागर संभाग की चयन समिति का संयोजक बनाया गया है। उनके ऊपर अब पूरे संभाग में सहमति बनाकर पार्षद पद के लिए नाम तय करने का दारोमदार है।
पार्टी भोपाल सहित अन्य नगर निगमों में महापौर पद के लिए आमराय बनाकर उम्मीदवार तय करना चाहती है, इसलिए सभी स्तर पर चर्चा की जा रही है। पिछले दिनों गृह मंत्री डा.नरोत्तम मिश्रा ने इंदौर में बैठक की थी। वहीं, सागर नगर निगम के चुनाव को लेकर लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव प्रदेश अध्यक्ष से मुलाकात कर चुके हैं। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह को सागर संभाग की चयन समिति का संयोजक बनाया गया है। उनके ऊपर अब पूरे संभाग में सहमति बनाकर पार्षद पद के लिए नाम तय करने का दारोमदार है।