BJP Office MP पंडित दीनदयाल परिसर कुछ ही दिनों में टूट जाएगा। लगभग तीस साल पहले भाजपा के संस्थापकों में शामिल पूर्व मुख्यमंत्री सुंदरलाल पटवा और कैलाश जोशी ने पंडित दीनदयाल परिसर यानी प्रदेश भाजपा कार्यालय का निर्माण करवाया था, तब देश के अन्य राज्यों में ऐसा भव्य कार्यालय भवन नहीं था। भाजपा अब इसकी जगह हाईटेक बिल्डिंग बना रही है।
भाजपा म.प्र. का सर्वसुविधायुक्त, समयानुकूल और साधारण कार्यालय समस्त सामान्य कार्यकर्ताओ की 100-100 रु की समर्पण निधि से जल्दी ही बनना प्रारंभ होगा: @vdsharmabjp
(अध्यक्ष, भाजपा म.प्र.)@narendramodi @AmitShah @JPNadda @blsanthosh @PMuralidharRao @shivprakashbjp @ChouhanShivraj pic.twitter.com/YGDkTunYKD— Dr.Hitesh Bajpai (@drhiteshbajpai) May 2, 2022
भाजपा की नई बिल्डिंग में अत्याधुनिक सुविधाएं सहित पार्किंग, बड़े आडिटोरियम, कांफ्रेंस हाल, कम्युनिकेशन सेंटर, आडियो- वीडियो स्टूडियो, हाईटेक लाइब्रेरी, काल सेंटर, वीडियो कांफ्रेंसिंग के लिए अत्याधुनिक कक्ष जैसी सुविधाएं रहेंगी।
आरटीओ भवन में शिफ्ट
नए भवन के निर्माण का रास्ता साफ होता देख भाजपा ने जिला प्रशासन से आरटीओ बिल्डिंग किराए पर ले ली है। जल्द ही भाजपा का प्रदेश कार्यालय आरटीओ भवन में शिफ्ट कर लिया जाएगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा और प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद ने आरटीओ भवन का भ्रमण कर जायजा लिया।