Block youtube channel 22 यूट्यूब चैनलों के साथ 3 ट्विटर, 1 फेसबुक और 1 न्यूज वेबसाइट ब्लॉक

22 यूट्यूब चैनलों के साथ 3 ट्विटर, 1 फेसबुक और 1 न्यूज वेबसाइट की ब्लॉक

Block youtube channel I&B सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने बड़ा एक्शन लेते हुए 22 यूट्यूब चैनलों को ब्लॉक कर दिया है। इसी के साथ 3 ट्विटर, 1 फेसबुक और 1 न्यूज वेबसाइट को भी बंद किया है। I&B मंत्रालय ने राष्ट्रीय सुरक्षा, विदेश संबंधों और सार्वजनिक व्यवस्था से संबंधित दुष्प्रचार फैलाने के लिए पाकिस्तान के 4 यूट्यूब समाचार चैनलों सहित 22 यूट्यूब चैनलों को ब्लॉक किया है। इसी के साथ 3 ट्विटर अकाउंट, 1 फेसबुक अकाउंट और 1 न्यूज वेबसाइट पर भी कार्रवाई की है।

फर्जी कंटेंट परोसने वाले यूट्यूब चैनलों के खिलाफ भारत सरकार ने कड़ा कदम उठाया है। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने आईटी नियम, 2021 के तहत मंगलवार को पहली बार 18 भारतीय यूट्यूब न्यूज चैनल को ब्लॉक किया है। इसके साथ ही 4 पाकिस्तान के यूट्यूब चैनल पर भी कार्रवाई की हैं। यह यूट्यूब चैनल व्यूअर्स को गुमराह करने के लिए टीवी न्यूज चैनलों के लोगो और फेक थंबनेल का यूज करते थे।

जानकारी के मुताबिक भारतीय यूट्यूब चैनल्स में ऑनलाइन खबर, डीपी न्यूज, किसान तक, ARP न्यूज, सरकारी बाबू, भारत मौसम, दिनभर की खबरें, डीजी गुरुकुल जैसे नाम शामिल हैं, जबकि पाकिस्तान के दुनिया मेरे आगे, गुलाम नबी मदनी, हकीकत टीवी, हकीकत टीवी 2.0 नाम के चैनल्स को सरकार ने ब्लॉक दिया है।

20 जनवरी को मंत्रालय ने खुफिया इनपुट के आधार पर 35 यूट्यूब चैनल, 2 ट्विटर अकाउंट, 2 इंस्टाग्राम अकाउंट, 2 वेबसाइट और एक फेसबुक अकाउंट को ब्लॉक करने के आदेश दिए थे। यह सभी अकाउंट्स पाकिस्तान से संचालित होते थे और गलत और भारत विरोधी झूठी न्यूज फैलाते थे।

Exit mobile version