BMW R1300 GS : भारतीय मार्केट में बीएमडब्ल्यू की चार पहिया वाहन हो या दो पहिया वाहन हो सभी को एक इज्जत दी जाती है बीएमडब्ल्यू भारतीय लोगों के पास बहुत कम देखी जाती है क्योंकि इसका बजट बहुत ज्यादा रहता है लेकिन इस बार बीएमडब्ल्यू भारतीय मार्केट में आपके बजट में एक दो पहिया वाहन मार्केट में उतारने जा रही है । इस ब्लॉक में हम आपको बीएमडब्ल्यू के हर छोटे से बड़े फीचर्स एवं इसकी कीमत एवं इसमें एडवांस टेक्नोलॉजी क्या है सब के बारे में जानकारी देंगे |
BMW R 1300 GS :में डाई-कास्ट एल्युमीनियम सबफ्रेम से जुड़ा नया शीट मेटल फ्रेम है। एडवेंचर टूरर में इसके पेटेंटेड सस्पेंशन सेटअप का भी इस्तेमाल किया गया है जिसमें आगे की तरफ EVO टेलीलेवर यूनिट और पीछे की तरफ एक नया EVO पैरालेवर यूनिट शामिल है। BMW R 1300 GS में कई राइड मोड ट्रैक्शन कंट्रोल स्विचेबल ABS रडार-असिस्टेड क्रूज कंट्रोल और 6.5-इंच TFT डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल है। सबसे खास बात यह है कि इसमें कुछ ऑटोमेटिक फीचर्स एवं सेंसर लेंस दिया गया जो इस बाइक को एक धमाकेदार bike बनाता है।
BMW R 1300 GS : इंडियन मार्केट में 13 जून को मारेगी धमाकेदार एंट्री भारतीय रोड पर तहलका मचाने के लिए आ रही है BMW Motorrad India ने पुष्टि की है कि नई R 1300 GS एडवेंचर टूरर 13 जून, 2024 को लॉन्च की जाएगी। नई पीढ़ी की BMW R 1300 GS ब्रांड के लाइनअप में R 1250 GS की जगह लेगी और ADV को पहले से ज्यादा सक्षम बनाने के लिए कई सुधार लेकर आएगी। इस बाइक की कीमत के बारे में अभी कोई आधारित पुष्टि नहीं की गई है कहां गए किसके जो फीचर्स रहेंगे वह सबसे भारतीय बाइकों के कंपेयर में बहुत आधुनिक टेक्नोलॉजी के फीचर्स इसमें लगाए गए।