Bollywood Actress Oops Moment: आलिया, दीपिका, दिशा सहित ये अभिनेत्रियों अपने ड्रेस के कारण झेल चुकी शर्मिंदगी, देखें तस्वीरें
Bollywood Actress Oops Moment कई बार फैशन के नाम पर कुछ ऊटपटांग ड्रेस भी पहन लेती है, जिसके कारण उन्हें शर्मिंदगी भी झेलना पड़ती है।

Bollywood Actress Oops Moment। फिल्म अभिनेत्रियां खुद को खूबसूरत दिखाने के काफी मेहनत करती है और कई बार फैशन के नाम पर कुछ ऊटपटांग ड्रेस भी पहन लेती है, जिसके कारण उन्हें शर्मिंदगी भी झेलना पड़ती है। ऐसे में Oops Moment के शिकार हुई अभिनेत्रियों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी वायरल हो जाती है। आइए जानते हैं कि कि अपनी ड्रेस के कारण बॉलीवुड की किन किन अभिनेत्रियों को Oops Moment का शिकार होना पड़ा है –
आलिया भट्ट
आलिया भट्ट की एक्टिंग काफी पसंद की जाती है और सोशल मीडिया पर उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग भी है, लेकिन कभी-कभी वो कुछ ऐसा पहन लेती हैं जिसकी वजह से वो ऊप्स मोमेंट का शिकार हो जाती हैं। हाल ही में आलिया भट्ट ट्रांसपेरेंट ड्रेस की वजह से उनका प्राइवेट लॉन्जरी के कारण शर्मिंदा हो चुकी है।
दीपिका पादुकोण
दीपिका पादुकोण पर इंडियन ड्रेस के साथ साथ वेस्टर्न ड्रेस भी काफी अच्छा लगता है। एक बार गलत आउटफिट का चुनाव करने के कारण उनका प्राइवेट पार्ट दिखने लगा। आप दीपिका की ये तस्वीरें देख सकते हैं।
अनुष्का शर्मा
अनुष्का शर्मा बेहद फैशनेबल हैं। अनुष्का शर्मा भी ऊप्स मोमेंट का शिकार हो चुकी हैं। एक कार्यक्रम में जब वो साड़ी पहनकर गई तो उनका ब्लाउज की डीप नेक के कारण उन्हें काफी शर्मिंदगी झेलनी पड़ी थी। कार्यक्रम के दौरान वह बार बार अपना ब्लाऊज ही संभालती दिखीं थी।
दिशा पटानी
एक अवॉर्ड शो के दौरान दिशा पटानी भी Oops Moment की शिकार हो चुकी हैं। डीप नेक की ड्रेस पहनी दिशा का प्राइवेट पार्ट दिख रहा था।
गौहर खान
Gauahar khan मॉडलिंग की दुनिया में एक बड़ा नाम हैं। गौहर खान एक बार जब रैंप वॉक कर रही थी, इसी दौरान पीछे से उनकी स्कर्ट की सिलाई खुल गई थी। हालांकि उन्होंने इस स्थिति को बहुत ही बेहतरीन ढंग से संभाला और रैप वॉक पूरा किया।
कंगना रनौत
हमेशा विवादों में रहने वाली कंगना भी Oops Moment का शिकार हो चुकी हैं। एक बार एयरपोर्ट पर कंगना ऐसी ड्रेस पहनकर चली गई कि उनकी ब्रा दिखने लगी थी। तब कंगना ने स्काई ब्लू शर्ट के साथ वाइट इनर पहना किया था। उनकी टी-शर्ट इतनी ट्रांसपेरेंट थी, जिसमें से उनकी ब्रा साफ नजर आ रही थी।
करीना कपूर
अपनी ड्रेस के कारण करीना कपूर भी असहज हो चुकी है। एक कार्यक्रम के दौरान करीना के ब्लाउज़ ने उन्हें धोखा दे दिया। बाद में एक सेफ्टी पिन के जरिए ब्लाउज को संभालना पड़ा था।
कैटरीना कैफ
कैटरीना कैफ को भी आउटफिट की वजह से Oops Moments का शिकार होना पड़ा था। ट्रांसपेरेंट ड्रेस पहनी कैटरीना की ब्रा साफ दिखाई दे रही थी। एक बार उन्होंने एक कार्यक्रम में इनता छोटा स्कर्ट पहना की वो उसे बार-बार खींचती नजर आईं थी।
मलाइका अरोड़ा
मलाइका भी कई बार Oops Moment की शिकार हो चुकी हैं। मलाइका अक्सर डीप नेक वाली ड्रेस पहनकर निकलती है जिसकी वजह से उनका प्राइवेट पार्ट दिख जाता है।
परिणीति चोपड़ा
Parineeti Chopra भी ऊप्स मूमेंट की शिकार हो चुकी है। ‘नमस्ते इंग्लैंड’ (Namaste England) के प्रमोशन के दौरान परिणीति बिना ब्रा वन पीस पहनकर कार्यक्रम में आ गई थी और फोटोशूट के दौरान उन्हें काफी असहज देखा गया था।