ब्रम्हकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय ने चलाया नशामुक्ति अभियान,
कटनी। परमपिता परमात्मा कितना कृपालु और दयालु है। कि उसने हम मनुष्य आत्माओं को अपने जीवन को चलाने के लिए इतनी लाजवाब शरीर रूपी गाड़ी प्रदान की है। आत्मा शरीर के बिना अपनी दैनिक क्रियाकलाप नहीं कर सकती। परमात्मा इतना रहम दिल है कि उसने हम सभी को बिना भेदभाव के एक शरीर रूपी गाड़ी दी है। लेकिन हम अपने इस शरीर को बीड़ी तंबाकू पान सिगरेट शराब ड्रग्स से नुकसान पहुंचा रहे हैं।
कटनी शहर को जागरूक करने के लिए ब्रम्हकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय गोपाल नगर की संचालिका भगवती दीदी ने हरि झंडी दिखाकर नशा मुक्ति अभियान निकाला। यह अभियान मुंबई से कटनी मे आया। कटनी ब्रह्मा कुमारिस् के सभी भाई बहने एक मसीहा बनकर कटनी नगर वासियों को जागरूक करने के लिए जगह जगह जैसे दुर्गा चौक गर्ग चौराहा चांडक चौक मिशन चौक सुभाष चौक केलवारा रोड तिलक कॉलेज गाँधी द्वार रोड मे एक नुक्कड़ नाटक के माध्यम से संदेश दिया।
इस कार्यक्रम मे सृष्टि बहन मुनिता बहन खुशी अजय प्रताप सिंह आशुतोष गुप्ता मुंबई से आये देवेंद्र भाई राजेश भाई हरीश भाई मनोहर भाई जनार्धन भाई मुकेश भाई की उपस्थिति रही।