Breaking News: डॉ मोहन यादव बने MP के CM, राजेंद्र शुक्ला और जगदीश देवड़ा होंगे डिप्टी सीएम, नरेंद्र सिंह तोमर होंगे स्पीकर
भोपाल। मध्य प्रदेश में CM फेस को लेकर जारी सस्पेंस खत्म हो गया है. BJP ने मध्य प्रदेश की कमान राज्य के बड़े नेता मोहन यादव के हाथों में सौंपने का फैसला लिया है. यानी अब मध्य प्रदेश के अगले मुख्यमंत्री मोहन यादव होंगे. पर्यवेक्षकों ने बीजेपी विधायक दल की बैठक के बाद मोहन यादव के नाम की घोषणा की. जबकि जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ल प्रदेश के डिप्टी सीएम होंगे. पार्टी ने नरेंद्र सिंह तोमर विधानसभा अध्यक्ष बनाया है।
सुबह करीब 11 बजे केंद्रीय पर्यवेक्षक राजधानी भोपाल पहुंचे और जिसके बाद कोर ग्रुप के साथ बैठक की. बैठक में राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश, पर्यवेक्षकगण हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. के लक्ष्मण, पार्टी की राष्ट्रीय सचिव आशा लाकड़ा, मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, नरेंद्र सिंह तोमर, प्रह्लाद पटेल और प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा बैठक में मौजूद रहे।
जिसके बाद विधायकों के साथ बैठक हुई और सीएम के नाम पर मंथन हुआ. विधायक दल की बैठक में सीएम का नाम तय होने के बाद मुख्यमंत्री चेहरे का ऐलान हुआ.