BSEB 10th Result 2022: कल जारी होगा बिहार बोर्ड दसवीं कक्षा रिजल्ट

BSEB 10th Result 2022: कल जारी होगा बिहार बोर्ड दसवीं कक्षा रिजल्ट

BSEB 10th Result 2022: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) की ओर से गुरुवार, 31 मार्च, 2022 को ही दसवीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम जारी किया जाएगा। बोर्ड ने आधिकारिक अधिसूचना में बताया कि 10वीं का परिणाम बिहार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी जारी करेंगे। परिणाम दोपहर एक बजे जारी किया जाएगा। इस अवसर पर बिहार विद्यालयी परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर चौधरी और शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार मौजूद रहेंगे।

जिन छात्रों ने इस साल दसवीं की बोर्ड परीक्षा में भाग लिया था, वह अपना परिणाम बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर चेक कर सकेंगे। परिणाम चेक करने के लिए उम्मीदवारों को अपने रोल नंबर और जन्मतिथि का प्रयोग करना होगा।

BSEB 10th Result 2022: फरवरी में हुई थी परीक्षा
बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड की ओर से कक्षा दसवीं की बोर्ड परीक्षा का आयोजन फरवरी, 2022 में 17 से लेकर 24 तारीख तक किया गया था। परीक्षा सभी कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए दो पाली सुबह 9.30 से लेकर 12.45 तक और दोपहर 1.45 से लेकर शाम 5 बजे तक आयोजित की गई थी। बीएसईबी की ओर से 8 मार्च, 2022 को कक्षा दसवीं की उत्तर कुंजी भी जारी की गई थी। छात्रों को इस पर आपत्ति दर्ज कराने की भी सुविधा दी गई थी।

Exit mobile version