HOMEMADHYAPRADESH

Budget 2022 बजट में कटनी में रेल की परियोजनाओं के लिए बडा प्रावधान, सांसद VD शर्मा के प्रयाय रंग लाए

budget 2022पश्चिम मध्य रेलवे को बीते वर्ष बजट में 2603 करोड़ रुपये मिले थे जिसकी तुलना में इस बार 4228 करोड़ रुपये मिले हैं जो बीते वर्ष की तुलना में 1600 करोड़ अधिक है

Budget 2022 पश्चिम मध्य रेलवे WCR को बीते वर्ष बजट में 2603 करोड़ रुपये मिले थे जिसकी तुलना में इस बार 4228 करोड़ रुपये मिले हैं जो बीते वर्ष की तुलना में 1600 करोड़ अधिक है यह राशि भोपाल रेल मंडल में भी यात्री सुविधा बढ़ाने पर खर्च की जाएगी। इधर जबलपुर मंडल के कटनी के लिए भी बजट में बडे प्रावधान किये गये हैं सांसद विष्‍षणुदत्‍त शर्मा के प्रयास से कटनी के रेल सेक्‍सन को काफी राशि मिली है। रेल बजट में इस बार कटनी और यहां से पांचों दिशाओं को जाने वाली रेलवे लाइन में आधारभूत ढांचे के साथ ही रेल सुविधाओं में विकास के लिए बड़ी राशि का प्रावधान किया गया है। आपको बता दें कि कटनी में रेल सुविधाओं के विस्‍तार के लिए क्षेत्रीय सांसद प्रयासरत रहते हैं।

पश्चिम मध्य रेलवे (पमरे) जोन जबलपुर के कटनी से गुरजने वाली कटनी-बिलासपुर लाइन पर कटनी ग्रेड सेपरेटर के साथ ही न्यू कटनी जंक्शन में यार्ड नवीनीकरण से लेकर कटनी-बीना लाइन में थर्ड लाइन के साथ ही ओवरब्रिज निर्माण, कटनी-सतना लाइन में झुकेही से कटनी कार्ड लाइन व कटनी-जबलपुर लाइन में नई लाइन विस्तार के साथ ही ओवरब्रिज और कटनी-सिंगरौली लाइन में लाइन दोहरीकरण के साथ ही ओवरब्रिज निर्माण से लेकर दूसरे निर्माण कार्य शामिल हैं।

पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर जोन के सीपीआरओ राहुल जयपुरियार बताते हैं कि पश्चिम मध्य रेलवे को बजट 2022-23 में नेट प्लान आउटले कुल रुपये 4,228 करोड़ का है। जबकि पिछले वर्ष 2021-22 में नेट प्लान आउटले कुल रुपये 2603 करोड़ था। इस प्रकार रुपये 1600 करोड़ से अधिक बजट प्राप्त हुआ है। इसमें नई लाइनों का निर्माण 1200 करोड़, दोहरीकरण/तिहरीकरण 426 करोड़, ट्रैफिक फेसीलिटिस-यार्ड रिमॉडलिंग 107.66 करोड़, रोड सेफ्टी वर्क 34.32 करोड़, रोड सेफ्टी वर्क आरयूबी व आरओबी 476.29 करोड़ रुपए सहित अन्य प्रावधान शामिल हैं।

बजट में प्रावधान की गई राशि के कुछ अंश
– 300 करोड़ कटनी ग्रेड सेपरेटर.
– 400 करोड़ कटनी-सिंगरौली डबल लाइन.
– 410 करोड़ कटनी-बीना तीसरी लाइन.
– 1 करोड़ कटनी ए केबिन यार्ड के ढांचे में परिवर्तन.
– 30 लाख रुपए न्यू कटनी जंक्शन यार्ड के ढांचे में परिवर्तन.
– 1 करोड़ कटनी-सिंगरौली समपार संख्या 105 पर ओवरब्रिज.
– 50 लाख कटनी-बीना समपार संख्या 26 पर उपरीपुल.
– 50 लाख कटनी-जबलपुर समपार संख्या 319 पर उपरीपुल.
– 2 करोड़ रुपए कटनी-बीना समपार 102 पर उपरीपुल.
– 50 लाख रुपए कटनी-बीना समपार संख्या 70 पर उपरीपुल.
– 2 करोड़ 50 लाख रुपए बीना-कटनी डाउन सीटीआर.
– 2 करोड़ रुपए कटनी-सिंगरौली एकल सीटीआर.
– 1 करोड़ 61 लाख रूपए जबलपुर-कटनी रेल पथ नवीनीकरण, 7.40 किमी.
– बजट में झुकेही से इंजन उल्टा चलने में समस्या कम करने कटनी की ओर से आने वाली गाडिय़ों के लिए कार्डलाइन प्रस्ताव के साथ ही कटनी मुड़वारा-3 डबल डायमंड स्लिप का निराकरण व अप यात्री प्लेटफार्म का विकास सहित कई छोटे-छोटे कार्यों के लिए भी राशि का प्रावधान किया गया है

Related Articles

Back to top button