कटनी। विजयराघवगढ़ विधायक पूर्व मंत्री संजय सत्येंद्र पाठक ने केंद्रीय बजट 2025 की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह बजट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदर्शी सोच और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की कुशल नीति का उत्कृष्ट उदाहरण है।
उन्होंने कहा कि यह बजट देश के किसानों, गरीबों, मध्यम वर्ग, महिलाओं और युवाओं के साथ-साथ स्टार्टअप्स, इनोवेशन और निवेश को भी मजबूती देने वाला है। उन्होंने कहा कि जहां 12 लाख तक की आय में टेक्स से छूट का लाभ आम मध्यमवर्गीय परिवार को होगा वहीं कैंसर की दवाओं को सस्ता करने का फैसला लोगों के लिए राहतकारी होगा।
श्री पाठक ने कहा कि यह बजट आत्मनिर्भर भारत का रोडमैप है। मोदी सरकार ने हर तबके को ध्यान में रखते हुए एक संतुलित और सर्वसमावेशी बजट पेश किया है। कृषि क्षेत्र से लेकर टेक्नोलॉजी, शिक्षा, स्वास्थ्य और इंफ्रास्ट्रक्चर तक, हर क्षेत्र को गति देने वाला यह बजट भारत को वैश्विक आर्थिक महाशक्ति बनाने की दिशा में मजबूत कदम है।
उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा सरकार का यह बजट आर्थिक सुधारों और जनकल्याणकारी नीतियों का बेहतरीन समन्वय है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को इस ऐतिहासिक बजट के लिए बधाई दी और इसे “विकसित भारत की ओर एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर” बताया।