कटनी। नगर निगम की महापौर प्रीति संजीव सूरी ने बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण जी द्वारा आज पेश किया गया आम बजट हर वर्ग को राहत पहुंचाने वाला है। बजट में प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी के आत्मनिर्भर भारत की कल्पना साकार होती दिखलाई पड़ रही है। बजट में आम आदमी को कई तोहफे दिए गए हैं। आयकर में छूट से लेकर किसानों के लिए कई योजनाओं, शिक्षा, स्वास्थ्य और पर्यटन को बढ़ाना देने के लिए कई बड़ी घोषणाएं की। बजट में युवाओं, उद्यमियों के लिए भी एलान किए गए। इस बजट में महिलाओं को भी सौगात दी गई है। नारी सशक्ति को बढ़ावा देने के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने उद्यमी महिलाओं के लिए योजनाओं का एलान किया। आंगनबाड़ी और गर्भवती महिलाओं के लिए भी घोषणाएं की गई है।
महापौर प्रीति संजीव सूरी ने कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए स्टार्टअप में उनके लिए फंड की घोषणा की। वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार के 10,000 करोड़ रुपये के योगदान से स्टार्टअप्स के लिए फंड की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार पहली बार पांच लाख महिलाओं, एससी और एसटी उद्यमियों के लिए 2 करोड़ रुपये का ऋण देगी। महिला उद्यमियों के लिए नई योजनाएं लागू की जाएगी। इस दौरान अगले पांच सालों में महिला उद्यमियों को 2 करोड़ रुपये तक का टर्म लोन देने की योजना है।
महापौर ने कहा है कि बजट में सक्षम आंगनवाड़ी और पोषण 2.0 का भी ऐलान किया। वित्त मंत्री ने कहा कि इस योजना के तहत आठ करोड़ बच्चों, एक करोड़ गर्भवती महिलाओं और 20 लाख किशोरियों को फायदा मिलेगा। ये भारत सरकार की एक योजना है, जिसका मकसद बच्चों, किशोरियों, गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली माताओं में कुपोषण को कम करना है। इस योजना के तहत आंगनबाड़ी केंद्रों पर पूरक पोषण दिया जाता है। भारत सरकार की ये योजना ‘मिशन शक्ति’ का हिस्सा है। इस योजना के तहत आंगनवाड़ी केंद्रों के जरिए पात्र लाभार्थियों को पूरक पोषण दिया जाता है। साथ ही आंगनबाड़ी केंद्रों में आधुनिक सुविधाएं भी दी जाती हैं।