मिसेस बेक्टर का आईपीओ आज खुल रहा है। यह इस साल का 15वां आईपीओ है। यह ग्रे मार्केट में 70 पर्सेंट प्रीमियम पर कारोबार कर रहा है। आईपीओ खुलने से पहले ही निवेशकों में इसकी जबरदस्त मांग है। ऐसे में इसका आईपीओ तो अच्छा भरेगा ही साथ ही लिस्टिंग पर मुनाफा भी अच्छा दे सकता है। दरअसल, इस कंपनी का भाव कम रहने वाला था। लेकिन, इसी बीच जिस तरह से बर्गर किंग के आईपीओ को रिस्पांस मिला, मिसेस बेक्टर का भाव बढ़ा दिया गया। बर्गर किंग का आईपीओ 156 गुना भरा था। बर्गर किंग (Burger King) के शेयर ने लिस्टिंग के पहले ही दिन निवेशकों को 131 फीसदी का मुनाफा दिया।
पूंजी का क्या करेगी कंपनी
बिस्कुट और ब्रेड बनाने वाली पंजाब की कंपनी मिसेज बेक्टर्स फूड स्पेशिएल्टीज की अपने राजपुरा विनिर्माण इकाई के विस्तार के लिए बाजार से करीब 450-500 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है। मिसेज बेक्टर्स फूड स्पेशिएल्टी के प्रबंध निदेशक अनूप बेक्टर ने आईपीओ रोडशो में संवाददाताओं को बताया कि न्यूनतम बोली 50 शेयर के लॉट के लिए लगाई जा सकेगी और उसके ऊपर 50 इक्विटी शेयरों के गुणक में बोली लगाई जा सकेगी।