Himachal Pradesh Bus Accident। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में एक बस के खाई में गिरने के कारण 10 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। मिली जानकारी के मुताबिक खाई में स्कूल बस गिरी है, जिससे मरने वालों में कुछ बच्चे भी शामिल है। कुल्लू के डीसी आशुतोष गर्ग ने कहा है कि नियोली-शानशेर मार्ग पर सैंज घाटी के जांगला इलाके में एक निजी बस के चट्टान से गिरने से 10 लोगों की मृत्यु हो गई। घायलों को स्थानीय अस्पतालों में ले जाया जा रहा है, कुल्लू की टीमें मौके पर पहुंची। उन्होंने कहा कि स्कूल बस कुल्लू से सैंज जा रही थी। मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। रेस्क्यू अभियान जारी है। घटना सुबह करीब 8 बजे हुई। माना जा रहा है कि स्कूल के बच्चे भी बस में थे। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू ज़िले के नियोली-शानशेर मार्ग पर सैंज घाटी के जांगला इलाके में एक निजी बस के चट्टान से गिरने से 10 लोगों की मृत्यु हो गई। घायलों को स्थानीय अस्पतालों में ले जाया जा रहा है, कुल्लू की टीमें मौके पर पहुंची: DC कुल्लू आशुतोष गर्ग pic.twitter.com/FSuKA1WOGN
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 4, 2022
तस्वीरों से देखा जा सकता है कि बस हादसा कितना खतरनाक था। हादसे में बस पूरी तरह से चकनाचूर हो गई है। हादसे की सूचना मिलते ही आसपास मौजूद लोगों ने बचाव कार्य शुरू किया और स्थानीय पुलिस को सूचित किया। राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है। घायलों का पास के ही अस्पताल में भर्ती कराया गया है।