HOMEKATNI

Bus Accident Today रीठी से जबलपुर का रही बस पलटी, कई यात्री घायल, देखें Live तश्वीर

Bus Accident Today रीठी से जबलपुर का रही बस पलटी, कई यात्री घायल, देखें Live तश्वीर

Bus Accident Today कटनी जिले बिलहरी थाना अंतर्गत पिपरिया के पास सवारी बस पलटने की खबर मिली है। इस हादसे में एक दर्जन से अधिक यात्रियों के घायल होने की खबर है।  घायल को जिला अस्पताल भिजवाया गया है। रीठी से जबलपुर जा रही थी यात्री बस। मौके पर पुलिस पहुंची चुकी है। बस का नम्बर CG- 07-E-6012 है।

देखें Live फोटो

Bus Accident Today रीठी से जबलपुर का रही बस पलटी, कई यात्री घायल, देखें Live तश्वीर Bus Accident Today रीठी से जबलपुर का रही बस पलटी, कई यात्री घायल, देखें Live तश्वीर Bus Accident Today रीठी से जबलपुर का रही बस पलटी, कई यात्री घायल, देखें Live तश्वीर Bus Accident Today रीठी से जबलपुर का रही बस पलटी, कई यात्री घायल, देखें Live तश्वीर Bus Accident Today रीठी से जबलपुर का रही बस पलटी, कई यात्री घायल, देखें Live तश्वीर Bus Accident Today रीठी से जबलपुर का रही बस पलटी, कई यात्री घायल, देखें Live तश्वीर Bus Accident Today रीठी से जबलपुर का रही बस पलटी, कई यात्री घायल, देखें Live तश्वीर Bus Accident Today रीठी से जबलपुर का रही बस पलटी, कई यात्री घायल, देखें Live तश्वीर Bus Accident Today रीठी से जबलपुर का रही बस पलटी, कई यात्री घायल, देखें Live तश्वीर Bus Accident Today रीठी से जबलपुर का रही बस पलटी, कई यात्री घायल, देखें Live तश्वीर Bus Accident Today रीठी से जबलपुर का रही बस पलटी, कई यात्री घायल, देखें Live तश्वीर Bus Accident Today रीठी से जबलपुर का रही बस पलटी, कई यात्री घायल, देखें Live तश्वीर Bus Accident Today रीठी से जबलपुर का रही बस पलटी, कई यात्री घायल, देखें Live तश्वीर

विस्तार से पूरी खबर

रीठी से बिलहरी होते हुए जबलपुर जा रही एक निजी यात्री बस आज सुबह कुठला थाना क्षेत्र की बिलहरी पुलिस चौकी के अंतर्गत ग्राम परौहा पिपरिया के पास तेज रफ्तार में अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसके कारण बस में सवार एक दर्जन से अधिक सवारियां घायल हो गईं। घायलों में महिलाएं व बच्चे भी शामिल हैं। सभी घायलों को जिला चिकित्सालय लाया गया। जहां मामूली रूप से घायल हुए यात्रियों को प्रारंभिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई जबकि गंभीर रूप से घायल यात्रियों को भर्ती कर उपचार शुरू किया गया। दुर्घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार पांडे बस सर्विस की बस क्रमांक सी.जी.07ई-6012 रोज की तरह आज सुबह सवारियां लेकर रीठी से बिलहरी होते हुए जबलपुर के लिए रवाना हुई। बताया जाता है कि रीठी के बाद बिलहरी से सवारियां लेकर जब बस सिहोरा के लिए रवाना हुई। उसीदौरान ग्राम परौहा पिपरिया के बीच अचानक चालक बस पर से नियंत्रण खो बैठा और तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसके कारण बस में सवार महिलाओंं व बच्चों सहित लगभग एक दर्जन से अधिक सवारियां घायल हो गईं। यात्रियों में चीख पुकार मची तो ग्रामीण मदद के लिए दौड़े और दुर्घटना की सूचना बिलहरी चौकी पुलिस को देते हुए बस के अंदर फंसे घायलों को बाहर निकालने के प्रयास शुरू किए। उधर सूचना मिलने के बाद बिलहरी पुलिस चौकी प्रभारी के.के.पटेल भी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। जिसके बाद सभी घायलों को एंबुलैंस सहित दूसरे वाहनों से उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भिजवाया गया। जहां मामूली रूप से घायल हुए यात्रियों को प्रारंभिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई जबकि गंभीर रूप से घायल यात्रियों को भर्ती कर उपचार शुरू किया गया।

Related Articles

Back to top button