HOMEराष्ट्रीय

by-election 2022: 6 राज्यों की 7 विधानसभा सीटों पर 3 नवंबर को वोटिंग, 6 नवंबर को रिजल्‍ट

by-election 2022: 6 राज्यों में 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की तारीख की घोषणा हो गई है। चुनाव आयोग के अनुसार voting 3 नवंबर को होगी जिसका रिजल्‍ट तीन दिन बाद 6 नवंबर को आएगा।

by-election 2022: 6 राज्यों में 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की तारीख की घोषणा हो गई है। चुनाव आयोग के अनुसार voting 3 नवंबर को होगी जिसका रिजल्‍ट तीन दिन बाद 6 नवंबर को आएगा। मालूम हो  कि महाराष्ट्र, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, तेलंगाना, ओडिशा के एक-एक विधानसभा सीट पर मतदान होनाहै।

उत्तर प्रदेश के गोला गोकरानाथ और ओडिशा के धामनगर(SC)विधानसभा , महाराष्ट्र के अंधेरी पूर्व, बिहार के मोकामा और गोपालगंज, हरियाणा के आदमपुर, तेलंगाना के मुनुगोड़े, सीटों पर मतदान होंगे। बता दें कि अधिसूचना की तारीख सात अक्तूबर होगी। जबकि नामांकन की तारीख 14 अक्तूबर, 17 अक्तूबर को नामांकन वापस लेने की तारीख है। तीन नवंबर को मतदान होंगे जबकि छह नवंबर को परिणाम आएंगे।

 

Related Articles

Back to top button