Car Insurance का Renewal? इन 5 टिप्स से बचेंगे बहुत सारे पैसे

Car Insurance का Renewal? इन 5 टिप्स से बचेंगे बहुत सारे पैसे

जरूरी है कार का इंश्योरेंस
मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार का थर्ड पार्टी इंश्योरेंस लेना अनिवार्य है. लेकिन यहां बात आपकी कार के इंश्योरेंस की हो रही है. आप इसे लेने की भी एक जरूरी आदत बना लीजिए क्योंकि ये किसी तरह के डैमेज होने से बढ़ने वाले खर्च को लेकर सुरक्षा देता है. वहीं आप अगर अपना कार बीमा रिन्यू भी करा रहे हैं तो आगे बताई बातों के अमल से आप अपने काफी पैसे बचा सकते हैं.

बीमा लेने से पहले ढंग से रिसर्च करें
अगर आप नया कार बीमा खरीद रहे हैं, या रिन्यू कराते वक्त आप नई बीमा कंपनी पर स्विच करना चाहते हैं. तो आपको अपनी जरूरत के हिसाब से सबसे पहले अच्छे से बीमा को लेकर रिसर्च करना चाहिए. आजकल ये काफी आसान हो गया है, आप कई ऑनलाइन पोर्टल पर जाकर इसके लिए कंपेयर या रिसर्च कर सकते हैं. इससे आपको अपने कार बीमा के प्रीमियम पर काफी पैसे बचाने में मदद मिलती।

समय पर रीन्यू कराएं कार बीमा
अगर आप अपनी कार का बीमा रिन्यू कराते हैं, तो इसमें लेट लतीफी नहीं करना चाहिए, क्योंकि समय से कार बीमा रिन्यू नहीं कराने पर आपको बढ़ा हुआ प्रीमियम देना पड़ सकता है. इतना ही नहीं लेट होने पर आपको बीमा से जुड़ी नई शर्तों का पालन करना पड़ सकता है. इसलिए बेहतर है कि आप अपना कार बीमा एक्सपायर होने से करीब 7 दिन पहले रीन्यू करा लें.

छोटे-मोटे क्लेम लेने से बचें
अगर आपको अपने कार बीमा के रीन्यूअल के वक्त प्रीमियम पर कटौती करनी है, तो आपको अपनी गाड़ी के छोटे-मोटे क्लेम लेने से बचना चाहिए. अगर आपकी गाड़ी को कोई डैमेज हुआ है और उसकी रिपेयरिंग का खर्च बहुत कम है तो आपको उसका क्लेम नहीं लेना चाहिए. इसका फायदा आपको नो क्लेम बोनस (No Claim Bonus) के तौर पर मिलता है.

उठाएं No Claim Bonus का फायदा
अगर आप अपने कार बीमा को समय से रीन्यू कराते वक्त हर साल No Claim का दावा करते हैं, तो आपको प्रीमियम पर इसका बोनस मिलता है. पहले साल में No Claim Bonus का फायदा प्रीमियम पर 20% तक छूट के तौर पर मिल सकता है. यानी अगर आपकी कार बीमा की किस्त 10,000 रुपये है तो No Claim Bonus के तौर पर आपके 2,000 रुपये तक बच सकते हैं. No Claim Bonus का लाभ हर साल बढ़ता जाता है.

Exit mobile version