Car Safety कार चलाते टाइम किस चीजों का ध्यान रखे जिससे आपका कभी नहीं होगा एक्सीडेंट

car safety rules :अगर आपको भी कार चलाते टाइम लगता है डर तो आपको अब टेंशन लेने की किसी भी प्रकार की जरूरत नहीं है आज आपको हम कार चलाते टाइम रखने वाली सेफ्टी के बारे में जानकारी देंगे कार चलाने वाले अक्सर एक बड़ी गलती करते हैं। इस छोटी सी गलती की वजह से कार में सवार सभी यात्रियों की जान खतरे में आ जाती है। अगर आपको भी लगता है कार चलाते टाइम डर तो अब आपको डरने की कोई जरूरत नहीं |

जान है तो जिंदगी है car safety rules
भारत में हर साल लाखो लोग कार एक्सीडेंट में अपने जान गवा देते है विश्व स्वास्थ्य संगठन यानी डब्ल्यूएचओ की रिपोर्ट के मुताबिक, अगर कार में यात्रियों ने 3 पॉइंट सीट बेल्ट लगा रखी है तो हादसे के दौरान लोगों को कम गंभीर चोटें लगती है। इसका सीधा सा मतलब है कि जब भी कार हादसे का शिकार होगी तो यात्री बेल्ट के भीतर ही रहेगा। साथ ही किसी तरह का धक्का लगने की वजह से भी कार की खिड़की से बाहर नहीं जाएगा।

READ MORE :http://मोदी 3.0 tecnology sector में बढ़ाएंगी अपनी गति विकास में आएंगी तेज रफ्तार

car safety rules ;  लाखो लोग कार चलाते टाइम करते ये गलती एक आपकी छोटी सी गलती भारत में लाखो लोग हर साल अपनी जान गवा देते है क्युकी वे कार चलाते टाइम छोटी छोटी गलती करते है जिसके कारण वे अपनी जान गवा देते है सबसे पहली और सबसे प्रमुक बात कार चलाते टाइम हमेसा सीट ब्लैट पहना चाहिए |

Exit mobile version