CBSE 10th, 12th Term 1 Result 2022: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा (सीबीएसई) द्वारा सेकेंड्री और सीनियर सेकेंड्री कक्षाओं की टर्म 1 परीक्षाओं के नतीजों की घोषणा कब की जाएगी? इसी प्रश्न को लेकर सीबीएसई द्वारा आधिकारिक रूप 1से टर्म 1 रिजल्ट की तारीख घोषित न किए जाने के कारण केंद्रीय बोर्ड से सम्बद्ध देश भर के स्कूलों में कक्षा 10 और कक्षा 12 के लाखों छात्र-छात्राएं ऑनलाइन सर्च कर रहे हैं। दूसरी तरफ, विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स में 10वीं एवं 12वीं के सीबीएसई टर्म 1 रिजल्ट 2022 की घोषणा आज यानि 24 जनवरी को किए जाने की बात की जा रही है। वहीं, बोर्ड से परीक्षा नियंत्रक से प्राप्त जानकारी के अनुसार नतीजों की घोषणा जनवरी के आखिरी सप्ताह के दौरान किए जाने की पूरी संभावना है।
ऐसे जानें आधिकारिक सूचना
स्टूडेंट्स को ध्यान देना चाहिए कि सीबीएसई टर्म 1 रिजल्ट 2022 की घोषणा या इससे सम्बन्धित कोई भी अपडेट बोर्ड द्वारा आधिकारिक पोर्टल, cbse.nic.in पर जारी किया जाएगा। ऐसे में छात्र पोर्टल पर नतीजों को लेकर नियमित रूप से विजिट करते रहें।
ऐसे देखें सीबीएसई टर्म 1 रिजल्ट 2022
इस बीच, बोर्ड द्वारा पिछले वर्षों की तरह ही सीबीएसई रिजल्ट देखने के लिए कई विकल्प उपलब्ध कराए गए हैं। स्टूडेंट्स सीबीएसई रिजल्ट पोर्टल, cbseresults.nic.in पर एक्टिव किए जाने वाले लिंक के माध्यम से अपना परिणाम और स्कोर कार्ड देख सकेंगे। इसके अतिरिक्त, छात्र भारत सरकार के डिजीलॉकर ऐप्प या वेबसाइट के माध्यम से अपना रिजल्ट देख पाएंगे। इसके लिए छात्रों को गूगल प्ले स्टोर या आइओएस ऐप्प स्टोर से डिजीलॉकर ऐप्प डाउनलोड करके अपनी आधार संख्या और मोबाइल नंबर से लॉग-इन करना होगा।
सीबीएसई द्वारा हर वर्ष से अलग इस साल बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन दो चरणों में किए जाने की घोषणा की गयी थी। इसी क्रम में बोर्ड द्वारा टर्म 1 परीक्षाओं का आयोजन नवंबर-दिसंबर 2021 में किया गया था। टर्म 1 पेपर एमसीक्यू फॉर्मेट में आयोजित किए गए थे। वहीं, टर्म 2 में सब्जेक्टिव क्वेश्चन होंगे।