HOMEज्ञानराष्ट्रीय

CBSE Board Exam: सीबीएसई जारी किए सैंपल पेपर, 10वीं और 12वीं के स्टूडेंट ऐसे करें डाउनलोड

सीबीएसई जारी किए सैंपल पेपर, 10वीं और 12वीं के स्टूडेंट ऐसे करें डाउनलोड

CBSE Board Exam 2022। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने साल 2020-21 के लिए कक्षा 10वीं और 12वीं टर्म 1 परीक्षा के लिए सैंपल पेपर और मार्किंग योजना के बारे में डिटेल जारी कर दिया है। टर्म 1 की परीक्षाएं नवंबर – दिसंबर 2021 में संपन्न होगी। सीबीएसई बोर्ड ने छात्रों को सलाह दी है कि छात्र आधिकारिक वेबसाइट से पेपर डाउनलोड कर इसके आधार पर परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं। सैंपल पेपर में परीक्षा में आने वाले सवालों सहित सवाल के टाइप का डिटेल्स दिया गया है।

कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए CBSE सिलेबस को दो बराबर भागों में बांट दिया गया है। अब साल में दो बार बोर्ड एग्जाम टर्म-1 और टर्म-2 आयोजित किए जाएंगे। टर्म 1 एक मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन (MCQ) या ऑब्जेक्टिव पेपर के आधार पर होगा और 50 प्रतिशत सिलेबस पर आधारित होगा। यह परीक्षा ऑफलाइन या ऑनलाइन भी आयोजित हो सकती है। प्रश्न पत्र बोर्ड द्वारा जारी किए जाएंगे। वहीं टर्म-2 एग्जाम का फैसला 2022 कोविड-19 स्थिति को ध्यान रखते हुए डिटेल्ड प्रश्नोत्तरी या एमसीक्यू आधारित होगी।

CBSE बोर्ड परीक्षा 2022 में नवंबर या दिसंबर में आयोजित हो सकती है। CBSE 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा में हर एक थ्योरी पेपर 40 अंकों का होगा। दोनों कक्षाओं के टर्म 1 परीक्षा में प्राप्त अंकों को फाइनल CBSE बोर्ड रिजल्ट 2022 के लिए भी आंका जा सकता है। टर्म 1 बोर्ड के लिए डिजाइन किए गए सैंपल पेपर्स 2021-22 की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में अधिक स्कोर करने के लिए बहुत महत्वपूर्ण होंगे।

सैंपल पेपर ऐसे करें डाउनलोड

– छात्रों को सबसे पहले सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाना होगा।

– होम पेज पर, ‘शैक्षणिक वेबसाइट’ लिंक पर क्लिक करें।

– अब एक नया पेज खुलेगा, यहां ‘Sample Question Papers of Classes X and XII for Term 1 Exams 2021-22’ लिंक पर क्लिक करें।

– इस पेज कर 10वीं के सैंपल पेपर के लिए http://cbseacademic.nic.in/SQP_CLASSX_2021-22.html लिंक पर क्लिक करें।

– वहीं 12वीं के सैंपल पेपर के लिए http://cbseacademic.nic.in/SQP_CLASSXII_2021-22.html लिंक पर क्लिक करें।

– नए पेज पर विषयानुसार सैंपल प्रश्न पत्र पेपर और मार्किंग स्कीम के लिंक मिल जाएंगे, उन्हें भी छात्र यहीं देख सकते हैं।

Related Articles

Back to top button