CBSE बोर्ड परीक्षा 2021 को लेकर केन्द्र सरकार और राज्य सरकारों के बीच चल रही ऑनलाइन हाई-लेवल मीटिंग खत्म हो गई है। सूत्रों के मुताबिक बैठक में जो अहम फैसला लिया गया वो ये है कि ये परीक्षा रद्द नहीं होगी और इस बात की पूरी संभावना है कि इसे जुलाई के महीने में आयोजित किया जाए। लेकिन इस बार भी पिछले साल की तरह तमाम कोविड प्रोटोकॉल का पालन किया जाएगा। शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक इसके Format और Dates के बारे में 1 जून को अपडेट देंगे। बैठक में 19 मुख्य विषयों की परीक्षा करने पर विचार किया गया, और कई राज्यों ने इसका समर्थन किया। बाकी विषयों के लिए अगल तरीका (जैसे – Internal Assessments) अपनाये जाने पर सहमति बनी। एक अन्य विकल्प, जिसमें मुख्य विषयों की सिर्फ 90 मिनट की परीक्षा हो, पर भी विचार-विमर्श हुआ। बैठक के बाद शिक्षा मंत्री ने कहा कि सभी राज्यों के सुझावों पर गौर किया जाएगा।
The meeting with other states on Class 12th board exams was fruitful as we received immensely valuable suggestions. I have requested the State Governments to send me their detailed suggestions by May 25th: Union Education Minister Ramesh Pokhriyal Nishank
(File pic) pic.twitter.com/kZUvgNe6fT
— ANI (@ANI) May 23, 2021
उधर, मीटिंग खत्म होते ही राज्य सरकारों से प्रतिक्रियाएं आने लगीं। ट्विटर पर #cancelboardexams ट्रेंड करने लगा और छात्र लगातार बोर्ड परीक्षा को रद्द करने करने की मांग कर रहे हैं। दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया का कहना है कि कम-से-कम बोर्ड के लिए उपस्थित होने वाले सभी छात्रों को टीकाकरण करने से पहले परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगी।
Addressing an important Press Conference | LIVE https://t.co/9c898PLhqp
— Manish Sisodia (@msisodia) May 23, 2021